अवतरण दिवस की ढेरों बधाईयाँ, प्यारी बहना
बड़ी बहन का हृदय से आशीष,सदा ख़ुश रहना
जादूगरनी हो लेखन की, लेखन कैनवास हमेशा
सशक्त-ओ-संजीदा लेखनी से तुम सजाती रहना
मिले ख़ुशियों की सौग़ातें,सुरभित हों परिवार बगियाँ
जानते हैं प्यार आपका,ऐसे ही बहना निभाती रहना-
🌺🌺कोराकाग़ज़🌺🌺 निबंध 🌺🌺
🌹🌹1-- शीर्षक-- अरमानों के पंख🌹🌹
🌈 कोराकाग़ज़ कोरा कहाँ है 🌈
🌈 ये हमारा इंद्रधनुषी जहाँ है 🌈
🎊 कैनवास मिला है मन माफ़िक 🎊
🎉 आओ हो जाएँ ख़ुशी से शरीक़ 🎉
🙏 कृपया आगे अनुशीर्षक में पढ़िए 🙏-
आँखों के आसपास है तुम्हारा गहरा पहरा
देखती हूँ जब भी तुम ही तुम नज़र आते हो
आशाओं के दीपक जलाती हूँ, तन्मयता से
मेरी ज़िन्दगी में,आस-ओ-विश्वास जगाते हो
कितना भी अँधेरा, हो ग़ुमनामियों का साया
बनकर रहगुज़र मेरे,तुम मुझे राह दिखाते हो
खिलखिलाकर हँसती हूँ, ख़ुश हो जाती हूँ मैं
सच्चा प्यार जो इतना मुझ पर तुम लुटाते हो
मूँद कर आँखों को, तुम्हें ही देखती हूँ हर पल
खुली आँखों से मुझे हसीं दिवास्वप्न दिखाते हो
पाकर तुमको, आबाद और धन्य हुआ है ये जीवन मेरा
हौले से हाथ में मेरे रख हाथ अपना,प्रगाढ़ प्रेम जताते हो-
मेरे भाई आपको मित्रता दिवस की हार्दिक बधाईयाँ अनेकानेक शुभकामनाएँ
बड़ी बहन देती है आपको अनन्त दुआएँ
ख़ुश,सुखी,स्वस्थ,सफल,समृद्ध और वैभवशाली रहिए
हमेशा पूर्ण हों आपकी समस्त मनोकामनाएँ
💐💐🎉🎉🎊🎊🥳🥳🤗🤗🍫🍫🍫🍫🍩🍩🍩🍩-
मित्रता दिवस की शुभकामनाएँ
ख़ुश रहिए, पूर्ण हों मनोकामनाएँ
दोस्त यूँ हीं नहीं कहलाते हैं हम
समझ जाते हैं, दिल की भावनाएँ
रहते हैं ज़रुर दूर गाँव-ओ-शहर हम सभी
मर्ज़ी रब की,मिलने की बनती हैं संभावनाएंँ
राह-ओ-डगर, होती नहीं माना कि एक ही
मंज़िल पे मिल जाते राही,खिंच लाती हैं सदाएँ
है रिश्ता हमारा,मिले हम तुम बरसी ख़ुदा की रहमत है
निभाते रहेंगे बँधे हैं स्नेह की डोरी से,ईश की हैं दुआएँ-
मेरे भाई आपको मित्रता दिवस की हार्दिक बधाईयाँ अनेकानेक शुभकामनाएँ
बड़ी बहन देती है आपको अनन्त दुआएँ
ख़ुश,सुखी,स्वस्थ,सफल,समृद्ध और वैभवशाली रहिए
हमेशा पूर्ण हों आपकी समस्त मनोकामनाएँ
💐💐🎉🎉🎊🎊🥳🥳🤗🤗🍫🍫🍫🍫🍩🍩🍩🍩-
मेरे भाई आपको मित्रता दिवस की हार्दिक बधाईयाँ अनेकानेक शुभकामनाएँ
बड़ी बहन देती है आपको अनन्त दुआएँ
ख़ुश,सुखी,स्वस्थ,सफल,समृद्ध और वैभवशाली रहिए
हमेशा पूर्ण हों आपकी समस्त मनोकामनाएँ
💐💐🎉🎉🎊🎊🥳🥳🤗🤗🍫🍫🍫🍫🍩🍩🍩🍩-
मेरे भाई आपको मित्रता दिवस की हार्दिक बधाईयाँ अनेकानेक शुभकामनाएँ
बड़ी बहन देती है आपको अनन्त दुआएँ
ख़ुश,सुखी,स्वस्थ,सफल,समृद्ध और वैभवशाली रहिए
हमेशा पूर्ण हों आपकी समस्त मनोकामनाएँ
💐💐🎉🎉🎊🎊🥳🥳🤗🤗🍫🍫🍫🍫🍩🍩🍩🍩-
मेरे भाई आपको मित्रता दिवस की हार्दिक बधाईयाँ अनेकानेक शुभकामनाएँ
बड़ी बहन देती है आपको अनन्त दुआएँ
ख़ुश,सुखी,स्वस्थ,सफल,समृद्ध और वैभवशाली रहिए
हमेशा पूर्ण हों आपकी समस्त मनोकामनाएँ
💐💐🎉🎉🎊🎊🥳🥳🤗🤗🍫🍫🍫🍫🍩🍩🍩🍩-
परम प्रिय सखी और प्यारी बहना मेरी
रखती हैं आप सदा स्नेह और करती हैं परवाह
❤️❤️
बरक़रार है और रहेगा हमारा यूँ स्नेह-बँधन
दोस्ती रहे,न भूलें हम स्नेहिल जीवन की राह
💕💕
सुख-दुःख साझा कर लेते हैं मिलजुलकर हम
जीवन में आए बाधा तो करते रहिएगा आगाह
💞💞
मित्रता-दिवस की आपको हार्दिक बधाईयाँ व शुभकामनाएँ
मिले नहीं कभी हम,दिल में रखते हैं एक-दूसरे के लिए दुआएँ
💖💖
ख़ुशियों से आच्छादित हो जीवन आपका,न चुभे कभी पाँव में शूल
जिस राह आप चलो बहना, उस राह में बिछे हों सिर्फ़ फूल ही फूल
❤️❤️❤️❤️💕💕💕💖💖💖💞💞💞-