दो दिन की सराय ज़िन्दगी,
मुसाफ़िर सदा तो ठहरते नहीँ,
पत्ते बेह जाते हैं पानी में,
औऱ पत्थर क़भी तैरते नहीँ..!-
तुम्हारी दुनियां में
अब एक ही सितारा होगा ,
जो मेरा था कभी
वो अब तुम्हारा होगा |
पलकें झपकेंगी तुम्हारी
मेरी यादों में ,
उन आंसुओं पर हक
सिर्फ़ तुम्हारा होगा |
चुराई थी कुछ खुशियां
मैंने तुमसे जिस किनारे से ,
उस किनारे का सहारा
अब तुम्हारा होगा |
Sahani Baleshwar
-
खुशियों में जो लगते हैं मेले.....
वो दुखों में कहॉ खो जाते है।।
हर खुशी में साथ निभाने वाले....
अक्सर बुरे वक्त में हाथ छुड़ा जातें हैं।।
कहने को तो लाखों साथ होते हैं....
जरूरत पड़ने पर सब कही गुम हो जाते हैं।।-
सब त्योहार भी मनायेंगे
खुशियों का संसार भी बनाएँगे
हर रोज़ एक नई उम्मीद और
सूरज की पहली किरण के
संग नए दिन की शुरुआत
भी करेंगे
तुम से मेरी हर खुशी है
तुम से मेरी ज़िंदगी है
तुम हो तो सब है
तुम नही तो कुछ भी नही-
शायद तुम नाराज़ हो,गलतफ़हमीयों का शिकार हो
मै तो आज भी तेरा हूँ,तुम बेवजह परेशान हो.......-
जिसने तोहफे में दी बर्बादी, हमें उसके ख्वाब क्या आबाद करें
उनका नशा हमसे कभी उतरा नहीं, हमें शराब क्या बर्बाद करें-
गल्ला गल्ला विच ऐवे...मुह ना मोड़
पई है....अज मैंनु तेरी लोड
मिले ना किथे..ठिकाना न ठौर
मंझधार विच ऐवे ना छोड
क्यू बना पेया है इन्ना कठोर
तेरा जेहा नी कोई होर
सब दिया ठोकरें खा के आयी मैं...
अगुण साढ़े ना टटोल
रख ले ना...मैनु तेरे कोल...!!!-
ए जिन्दगी तू इतना बता तेरी इबादत अब कैसे करू मैं अपनी वकालत शुरू करूं या तेरी बेरुखी हिसाब कर के थम जाऊ मैं...!!
________________________
सब पूछते है माही बदले बदले से क्यों हो
अब इन्हें कोन बताए जिंदगी अब रुलाने लगी है
-
है दस्तूर जमाने का दुनिया से चले जाने के बाद
ही मोहब्बत सच्ची लगती है
और जब मोहब्बत पहेली बन जाए तो
मोहब्बत,मोहब्बत भी कहां लगती है
हां ये वक्त ही है सब के घाव भर्ती है
जिस मोहब्बत को पिछली मोहब्बत कहनी पड़े
वह पहली भी मोहब्बत कहां रहती है
हैं दिलों के सवाल फिर भी है खामोशी
तो भला सोचो कौन है इसमें किसका दोषी
हां है दस्तूर जमाने का... गुमसुम है दास्ता
रुख हवाओं का बदला तो खाक भी होना है
हो अगर मुनासिब तो चाहत का एहसास भी होना है
अभी उनसे ये पूछना भी कहां अच्छा लगता है-
एक ग़ुज़ारिश की मैंने दिल से आज,
कि चल अब उन्हें तू भूल जा यार,
पलट कर दिल ने यही कहा मुझसे,
तुम दिल से तो कहो एक बार!!-