वो हम तुम से कहे कैसे
कितना बैचेंन है दिल तेरे बिना
तुम से कहे तो कहे कैसे
हर लम्हा गुज़रता है सदियों की तरह
अब तेरे बिन रहे तो रहे कैसे ....
आजमा कर देख ली हर दवा मेने
ये दूरी तेरी सहे तो सहे कैसे....-
Bus kuch ahsas hi h jo kagaj par utare h......
🎂🎂 13 march
बहुत दिनों के बाद ऐसी सुहानी सुबह आई है
जो सूरज की कुछ रोशनी अपने साथ लाई है
🌹Good morning🌹
-
दिल में कुछ अह्सास लिए
कब से बैठे हैं इन्तज़ार में
तेरी तस्वीर को पास लिए-
हर वक़्त तुम्हें सोचते रहते हैं जैसे ये मेरी कोई मज़बूरी है
तभी तो दूर रहकर भी नहीं लगता की हमारे बीच कोई दूरी है-
यूं ही किसी के कह देने से कोई किसी का हो नहीं जाता
सच ये है ऐसे ही हर किसी पर दिल यूं ही खो नहीं जाता-
तुम्हारें होते अह्सास हमे
किसी दर्द का नहीं होता
जब तुम नहीं होते साथ
कोई लम्हा खास नहीं होता
तुम्हीं ने सिखाया हो जेसे
जीना शायद दोबारा हमे
हर खुशी बेमानी सी लगती हैं
जब तुम पास नहीं होते-
बस आँखों में मेरी ठहरा रहा
जागते , सोते सिर्फ़ तेरी यादो
का ही, दिल पर मेरे पहरा रहा
चाहे देखे हो कितने ही हसीन नज़ारें
बस आँखों में मेरी तेरा ही चेहरा रहा
हर शाम गुज़री तेरी यादों के साथ ही
साथ ही तेरे मेरा होता हर सवेरा रहा
हर बार दूर होकर भी पास रहे तुम
मेरा ना होने पर भी दिल मेरा तेरा रहा-
कितने नासमझ हैं हम भी अक्सर ये समझने में
एक उम्र गंवा देते हैं कि कोई हमें भी समझता है-
हर बार इंसान ही गलत हो ये जरूरी नहीं होता
कभी कभी सही इंसान से हम उम्मीदे गलत लगा लेते हैं-