QUOTES ON #सताती

#सताती quotes

Trending | Latest

ये दिल्लगी ना जाने क्यों सताती है " साहिबा "
हम तो इश्क करते हैं नाजाने वो क्यूं तड़पाती है।

-


1 MAY 2022 AT 23:51

ये जिंदगी आ गले लगा ले
क्यों इतना सताती है तू
थोड़ा सा मुस्कुरा ले

-


19 SEP 2021 AT 9:11

चाय की हर घुँट कभी-कभी बड़ा है सताती,
माँ के हाथों की बनी चाय बड़ा है याद आती ।

-


16 MAY 2020 AT 18:04

Zindagi Hame Kyu Satati Ho...? 😈😢
kabhi Hame kyu itna rulati Ho...!😭

-


2 JUL 2017 AT 16:48

बारिश की रिमझिम में,
मुझे याद तेरी आती है,
महक फिर मिट्टी की,
मेरी जान ले जाती है,
साज़िश थी लोगो की,
और बेवफ़ाई हो गई,
सोचता हूँ जितनी मर्तबा,
उतना ज्यादा सताती है।

-


26 JUL 2019 AT 2:03



दिन भर चिपकने नहीं देती मुझको,
मुझे ख़ुद से दूर भगाती है

कोई और ना आ जाये मेरे सपनों में यही सोच
हर रात मुझे बाहों में जकड़ कर सुलाती है

कम्बख़्त 'मेरी वाली' मुझे,
बहुत सताती है


- साकेत गर्ग 'सागा'

-



जिंदगी की फिक्र धुंए में नहीं उड़ती
हर दिन बीतने पर रोज ये तो बढ़ती ।

किस तरह मिलेगी कल रोटी ये चिंता सताती है
सच में संघर्ष की जिंदगी हर किसी को जीना सिखाती है ।

-


12 MAY 2021 AT 23:37

आगमन की प्रतीक्षा किए रात भर,
जलाती रही मधुर यामिनी रात भर
आहटों से कंपकंपाता रहा मेरा मन
वेदनाएं सताती रही रात भर

-


9 JUN 2017 AT 19:03

मिट्टी की महक महकाती थी, अब तुम्हें सताती होगी,
जब जब तुम बारिश में तुम उस बगिया में जाती होगी।।

दूर चले जाओ मुझसे, ये कहकर मुझसे नाता तोड़ा था,
अब अकेले में तुम्हें, तुम्हारी अपनी ही परछाई डराती होगी।।

दिन तो चलो माना कामों में तुम बिता ही लेती होगी,
पर ये तो बताओ रातों को कैसे तुम समझाती होगी।।

वो गेसूओं से अठखेली करना, वो लबों को चूम जाना,
याद आता होगा, जब देख के आईने में ख़ुद को सजाती होगी।।

'कुमार' से गिला शिकवा कर लेती थी वज़ह - बेवज़ह तुम,
अब कैसे इन दूरियों का इल्ज़ाम तुम मुझपर लगाती होगी।।


-


2 APR 2019 AT 8:48

तनहाई में आती काल्पनिक याद नहीं है तू ,
भीड़ के बीच भी सताती वास्तविकता की आस है तू ।

-