Pinky Sanghvi   (Shagun)
6.7k Followers · 448 Following

Love to write✒️
🎂 21st July
Joined 28 December 2016


Love to write✒️
🎂 21st July
Joined 28 December 2016
11 HOURS AGO

क्यों हर लम्हा तेरा ही ख़याल आता है जहेन में,
क्यों हर लम्हा तड़पता है दिल मिलन को तेरे,
बेपनाह प्यार की कशिश आज परवान पे है जानती हूँ
क्यों बेसब्र हुए जा रही हूँ तेरी एक आवाज़ पे मैं ।

-


11 HOURS AGO

प्यार की तफ़्सीर
शब्दों में ढूंढोगे तो खाली हाथ लौट आओगे।
क्योंकि प्यार कोई शब्द नहीं एक अनुभव है—
दिल के भीतर से उगता अज्ञात संगीत है।

प्यार की तफ़्सीर
आँखों में छलकता विश्वास है
जहाँ बोलने की जरुरत नहीं पडती
मौन ही अपने आप भाषा बन जाती है।

प्यार की एक मात्र तफ़्सीर यही है
वो ना तो मिलकत है ना ही बंधन
वो तो स्वीकार है कमिओ संग अधूरेपन का
फ़िरभी सम्पूर्णता का एहसास होता है।

प्यार की तफ़्सीर
त्याग है बलिदान है पर बिना दर्द के
राह देखनी है पर बिना बेकरारी के
देना है पर बिना किसी गिनती के।

प्यार की तफ़्सीर
आँखों में दिखता अटूट विश्वास है
शब्दों से परे अलग उसका अवकाश है
स्मृतिओं में बसा अविनाशी प्रकाश है।

प्यार की तफ़्सीर
कभी पूरी नहीं होती—
क्योंकि प्यार हर एक धड़कन में
नई तफ़्सीर लिखता रहता है।

-


15 HOURS AGO

सब्र का बांध अब टूट रहा है
दिल के हर एक कोने से बारबार टकरा कर...

लोग कहते है —
“सब्र से काम लो तो जीत हमारी ही होती है”
पर जीत कब मिलेगी..?
कौन तय करेगा..? कौन देगा इसका जवाब..?

सब्र से ली हुई साँसे भी अब बोज सी लगने लगी है
हर साँस याद दिलाती है मेरे इंतज़ार के उस संघर्ष की..

कभी कभी लगता है कि —
सब्र ही एक मिथ्या भ्रम है..
जिसमें आस का दीप दिखता तो है
पर उसकी ज्योत कभी पहुंचती ही नहीं..

फ़िरभी मैं बैठी रहती हूँ मौन, थकी हुई, अटल पर्वत जैसे
सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मेरे लिए कोई मार्ग अब शेष ही नहीं..

अंत में जब वक़्त पूछता है —
क्या तुम अब भी राह देखोगी..?
मैं सिर्फ़ यही कहती हूँ —
हाँ.. सब्र से काम ले रही हूँ
फ़िर भले ये सब्र ही मुझे
अंदर से खोखला क्यूँ ना कर दे..

-


21 HOURS AGO

Again the day has passed, again i remembered him..
Another evening came and my heart cried again..!

-


21 HOURS AGO

Victory is beyond the fear....

-


15 SEP AT 15:39

If I could build a machine, it would remind every human being that there is immense power hidden within him. Before giving up, it would show the light of dreams and remove the darkness of fear with the sun of courage. When its gears turned, a melody of hope would play, when its fans ran, a wind of a new direction would blow. If I could make a machine, it would tell everyone, “Don’t stop, your path is long, but your destination is even more beautiful.”

-


15 SEP AT 15:33

If I could build a machine
It would not be cold like humans, It would be warm at heart.

It would recognize tears and offer a shoulder without asking.

It would cover tired eyes with a blanket of sleep and fix broken dreams.

If I could build a machine
It would have more compassion than calculations, more affection than orders.

It would not just work but would also fill life with smiles.

-


15 SEP AT 15:20

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

-


15 SEP AT 14:24

आसमान आज
थोड़ा अधूरा सां लगता है।
बादलों के टुकड़े
मानो ह्रदय के भीतर
चल रहे विचारों की तरह
एकदूसरे से टकरा रहे है।

हवा की एक लहर
ख़ामोशी से कानो में कुछ कह रही
पर शब्द को पकड़ ना पायी
ऐसा लगता है की जीवन में
काफी कुछ सुना पर
बहोत कुछ चूक गए।

पानी की एक बूँद ने
सूरज को खुद में समेट लिया
पर हाथ में आए उससे पहले
प्रकाश ने उसे भांप बना दिया।

जिंदगी शायद यही है
चंद पलों का सफ़र
जिसे पकड़ नहीं सकते
और यादों में से
उसे भूला भी नहीं सकते।

-


14 SEP AT 10:22

I fill every moment with little efforts of mine.
Sometimes with the company of books,
sometimes with colors of half-shaped thoughts aline.

I don’t get lost in the crowd, i carve out my own lane.
I even turn silence into work, that’s how I stay busy again.

Sometimes in the dreams peeking through windows,
sometimes in words flowing onto paper,
Sometimes in the depth of soul’s layer.

This busyness is no burden, it’s the heartbeat of my day.
When emptiness finds meaning, it feels like my own gentle way.

So I nurture every single moment, with no complaint, no plea.
My way of staying busy is this a rhythm of living life fully play.

-


Fetching Pinky Sanghvi Quotes