सच की राह नहीं मुश्किल
कहना आसान है चलना कठिन
लोग बात-बात पर झूठ बोलते हैं
रोज हम झूठ बोलते हैं कभी गौर कीजिएगा
खुद पर और लिखिएगा कि हम रोज कितने झूठ
शायद फिर थोड़ा मुश्किल लगेगा कहना
कि सच की राह नहीं मुश्किल..
शुक्रिया
-
RUCHIKA SINGH
(रूचि सिंह 'रूचिका')
454 Followers · 201 Following
Joined 24 December 2019
31 MAY AT 22:07
31 MAY AT 21:52
मन रूपी चक्रव्यूह में जो फंस जाए
सही गलत का भेद न फिर कर पाए
जो मन रूपी चक्रव्यूह से बाहर आए
उसके मन का कमल खिल जाए
और बिगड़ी बात सावर जाए...
-
31 MAY AT 21:37
दिल ने तुम्हें पुकारा
दिल की बात दिल तक जाना
क्योंकि दिल था बेगाना
दिल ने तुम्हें पुकार
फिर भी ना तुमने जाना-
17 MAR 2024 AT 22:37
सबको अपनी नजर में रखता है
पर नजर किसी किसी को आता है
वह सृष्टि का रचयिता है
हर किसी के नहीं ख्वाबों में आता है
जिनके ख्वाबों में वो आता है
उसी का ख्वाब उसे पाने का बन जाता है...-
18 DEC 2022 AT 20:46
मौत एकदिन सबको आनी
गुमशुदा जिंदगी की कहानी
जीना मरना तो सबको है
जियो सब जिंदगी सुहानी
-
18 DEC 2022 AT 20:36
उलझे जीवन के धागे
प्यार मुझसे दूर भागे....
चेहरे से मुस्कुराहट गुम
आंसू भरे हैं नैनों में आगे...
-