शत शत नमन 🙏
-
हम चैन से सो सके और वो रातों को जागते हैं...
हमारी जान बचाने के खातिर वो दुश्मनों से लड़ झगड़ के अपनी जान निछावर कर जाते हैं...
खुद बारुद से खेल कर हमारे बच्चों को खिलौनों से खेलने का अवसर दे जाते हैं...
हमारा तिरंगा ऊंँचा रहे, उसकी आन-शान बढ़ाने के लिए खुद तिरंगे से लिपट जाते हैं...
शत शत नमन और श्रद्धांजलि हमारे उन वीर सैनिकों के लिए जो हमें हमारी खुशियांँ देने के लिए खुद की खुशियांँ कुर्बान कर जाते हैं...-
भारत माँ के ललाट पर
दमकता वो शौर्य सूर्य सा
साहस,पराक्रम की मिसाल
अरि के लिए साक्षात काल सा।
रण में जब भरता हुँकार वो
शत्रु थर थर थर्राते थे
गर्जन करता भाला उसका
मुंड ही मुंड गिरते जाते थे।
स्वाभिमान की अद्भुत मिसाल वो
माँ भारती का गौरव- भाल वो
था सनातनी,सिसोदिया वंशज
कालों का भी काल वो।
है,नमन तुम्हें ओ' महावीर
जन्म तुम्हारा एक आभार सा
नाम रहेगा अमर युगों तक
देश पर एक उपकार सा।
-
आपने जो सोना पाया हैं न
उसका मूल्य
कोई भी जौहरी नहीं लगा सकता
वो अमूल्य हैं
और उसी में इतनी सुन्दरता हैं
पवित्रता हैं
जो भारत माता के
श्रृंगार का अंश बन सके-
आओ झुकर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका खून देश के काम आता है
कारगिल विजय दिवस 2020 की शुभकामनाएं
Collection by: DAD_PATIL ❤-
तुम ही तो हो वास्तविक हीरो
भारत मां के लाल जो हैं बेमिसाल
तुम थे, हो और रहोगें जिंदा
हम सब के दिलों में
ये आखरी सलाम तुम्हें,
प्राण देकर बचाए हो देश की आन
-
जागते थे जो सरहद पे आज खुद वो नींद में सोगये
ज़मीन पे चौकन्ने थे जो आसमान में खो गए
तिरंगे से लिपटे हुए कफ़न देख सारा देश कांप उठा
खून से लतपत आधा शरीर देख परिबार का दिल टूटा
बलिदान तेरा खाली नहीं बदला लेगा यह वतन
थे वो भारत माँ के बीर पुत्र उनको शत शत नमन।
-
माँ आपका स्वागत है,आपके बच्चों के इस संसार में
हम आपका अभिनन्दन करते हैं माँ शत शत बार नमन करते हैं
आशीषों की वर्षा वैसे तो माँ तुम हम पर करती रहती हो
इस बार माँ आपके बच्चों को कुछ बड़ा तोहफा चाहिए
धरा से नाश करो माँ फैली महामारी का, जान लेने वाली बीमारी का
इस संसार का कल्याण करो, ममता का हममें संचार करो माँ
चैत्र मास के नवरात्र की सभी को हार्दिक बधाई और मंगलमय शुभ कामनाएँ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺-
हम जीत गए वो युद्ध
जो कोई हरा ना सके
झुक गए वो दुश्मन
जो सर् उठा ना सके
शत शत नमन उन वीरो को
जो घर तो अपने लौटे
पर माँ को गले लगा ना सके।-