अंग्रेज़ी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी सदस्यों को
(शेष अनुशीर्षक में.....!)-
।।दीपावली।।
___________
दीयों के प्रकाश से टर जाए अंधेरा
ऐसी रौशनी आज हर गली हो..।
हर मन का दूर हो जाए विकार
ऐसा चमत्कार हर घर में हो
सबके जीवन में आए नया सबेरा
दीपावली ऐसी खुशियों से भरी हो..!
सबके जीवन में हर्ष-उल्लास रहे
घर -घर लक्ष्मी जी का वास हो..!
मिठाई सी मिठास सदा बनी रहे
अपनों का प्यार यूंही साथ रहे..!
ना कभी फीका हो किसी का त्योहार
दीपावली सा जगमगाता रहे ये संसार..!-
।।करवा चौथ।।
सभी विवाहित स्त्रीयों को समर्पित
करके सोलह श्रृंगार मैं
पल पल खुदको निहारूं
लगाकर आज प्रेम पंख मैं
चांद की सैर कर आऊं...।
पायल की छनक से मैं
अपने पिया को बुलाऊं ...।
(शेष अनुशीर्षक में...।)
-
प्रेम नयंसा
_________
प्रेम ये नैनों का क्या कहें
साथ निभाती हैं उम्र भर
बिना किसी उम्मीद के..!
(शेष अनुशीर्षक में...!)
-
तो हमसे कह देते
आखिर तुम्हारी खुशी में ही हम खुश थे
इस तरह बिना कुछ कहे चले जाना क्या ठीक था-