ये सच है कि तुम शक्तिमान नहीं
पर तुम में जो शक्ति है, उसका तुम्हें भान नहीं-
बचपन से कुछ करने का अरमान देखते थे,
गहरी ख्वाबों में ही पूरी जहांन देखते थे,
इतना जल्द भूल गये न,वो अन्टीना वाला Tv..
जो एक साथ बैठ कर हम शक्तिमान देखते थे|-
✨अब कहा हो तुम शक्तिमान ✨
अदभुत अदम्य साहस की परिभाषा है
अगर ये मिटती मानवता की आशा है
तो वो साहस का दाता शक्तिमान कहा है तु?..... ✨
लोग भयभीत अपनोंसेही
सभी तरफ झुटों का अंधेरा है
इस अंधेरे का सर्वनाश करनेवाला
शक्तिमान कहा है तु?...... ✨
जहाँ औरतकी अस्मितापर प्रश्नचिन्ह लेहराता है
कही घरों में औरत को आजभी
कागज के समान समजा जाता है
इस दृष्टीहीनता को मिटानेवाला
शक्तिमान कहा है तु?........✨
यहाँ निडर होके बात करनेवाला देशद्रोही कहलाता है
न्याय से ज्यादा यहा अन्याय करनेवालोंका सुनाई जाता है
येसे जग में न्याय का विश्वास फैलानेवाला
शक्तिमान कहा है तु?........✨
तु ही तो हमेशा कहता है
ये आत्मशक्ति है
दुनिया बदल सकती है
फूलों में ढल सकती है
शोलों सी जल सकती है
होता है जब आदमी को
अपना ज्ञान.. कहलाया वो शक्तिमान
फिर भी आदमी को अपना आत्मज्ञान करानेवाला
शक्तिमान कहा है तु?........✨
जल्दि आना एक नए आयाम के साथ
तब हर मानव रहेगा साथ लेके हाथों में हाथ.... 😊✨
-क्रांती शेलार
-
वो दादी -नानी की कहानी वाले दौर गए
शक्तिमान और कृष्णलीला वाले रविवार के दौर गए
दवात कलम और तख्ती वाले दौर गए
बेर और आम तलाशने वाले बच्चों के वो दौर गए
सर्कस में आते हाथी -भालू के करतब भी कहीं ओर गए
पतंगबाजी और सावन के झूले लगता कहीं ओर गए
ग्रीटिंग कार्ड और चोर-पुलिस की पर्ची वाले दौर गए
मोबाइल खा गया बचपन को अब
हमारे बचपन वाले दौर गए😥-
शक्ति शक्ति शक्तिमान........
☤☤☤☤☤☤☤☤☤☤☤☤☤☤☤
शक्तिमान
अपुन को बचाओ अपुन कूदने जा रहा हैं ।
😂😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣🤣
-
तू आयरन मेन
तू बैट मेन
तू स्पाईडर मेन
तू शक्तिमान
तू सचिन
तू धौनी बन सकता है
तू भी अतुल्य सन हो सकता है
चलना सिख सही दिशा में
गति नहीं निरंतरता जरूरी है...
कदम दर कदम मंजिल है...-
मैं क्या तुम्हें बैल दिखता हूँ ,
अरे भाई, ट्रैक्टर का जमाना है..
कुछ-तो अच्छा सोचो 🤔 मेरे बारे में..!-
शक्तिमान
खाली बैठे क्या करें,
करना था कुछ काम !
यूट्यूब खोल के,
देखा शक्तिमान !!-