Jitendra Yadav   (जीतू-जख्मी.)
2.2k Followers · 4.6k Following

read more
Joined 9 April 2018


read more
Joined 9 April 2018
26 AUG 2024 AT 16:07

कन्हैया मेरे, दिल से खेलो ना
मैं राधा बाबुल की प्यारी
तुझपे जाऊं बलि बलिहारी
आकर मुझसे मिल लो ना
कन्हैया मेरे, दिल से खेलो ना
तुम प्यारे मैया यशोदा के
गांव-गली, मथुरा, वृंदा के
मेरे प्रियवर, मुझसे भी तो बोलो ना
कन्हैया मेरे, दिल से खेलो ना
मैं मीरा-सी जन्म की प्यासी
तेरे प्यार में, बन गई दासी
मेरी भी सुध ले लो ना
कन्हैया मेरे, दिल से खेलो ना!

-


26 AUG 2024 AT 12:52

कल खुश थे जो नाराज़ भी हैं
हमें उनसे मोहब्बत आज भी है,
ये आंखें उनसे नाराज़ तो हैं
पर ढूंढती उनको आज भी हैं!

-


20 JAN 2024 AT 8:37

हर शाम के बाद
सुबह होती है!

-


3 JAN 2024 AT 6:37

दोस्त वही जो साथ निभाए
सही ग़लत हर राह बताए
कभी हंसाए कभी रुलाए
बिना वजह जो हमें सताए
दुःख में मेरा साथ निभाए
खुशियों में सदा मुस्कराए
अकेलापन जो दूर भगाए
ऐसा दोस्त हमें मिल जाए

-


1 JAN 2024 AT 3:00


बीते साल की तरह गम सारे बीत जाएं ।
नववर्ष में पूरी हों आपकी सारी इच्छाएं ।।

अंग्रेजी नववर्ष-2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉

-


27 NOV 2023 AT 21:18

जो आईना
टूटा तो
हर किसी ने
संभाला उसे,
मेरा दिल💔
जो टूटा तो
खुद से भी
संभाला न गया!

-


18 NOV 2023 AT 4:48

तन्हाई में अक्सर वही याद आते हैं
जो भरी महफ़िल में तन्हा छोड़ जाते हैं!

-


17 NOV 2023 AT 21:52

इश्क़ एक ऐसा वायरस है
जो आपको संक्रमित करके
खुद को महफूज़ रखता है !

-


1 NOV 2023 AT 19:35

तुम और तुम्हारा ये करवाचौथ
न जाने किसकी उम्र बढ़ाता है
मैं कभी इस चांद को कभी उस
चांद को देखकर यही सोचता हूं

-


28 SEP 2023 AT 21:19

गर तुमको सोचूं तो उम्र गुजर जाएगी
और ना सोचूं तो मैं खुद गुजर जाऊँगा
ऐ जिन्दगी तू इतनी आसान नहीं है
तुझे आसान बनाते-बनाते मैं मर जाऊँगा

-


Fetching Jitendra Yadav Quotes