कन्हैया मेरे, दिल से खेलो ना
मैं राधा बाबुल की प्यारी
तुझपे जाऊं बलि बलिहारी
आकर मुझसे मिल लो ना
कन्हैया मेरे, दिल से खेलो ना
तुम प्यारे मैया यशोदा के
गांव-गली, मथुरा, वृंदा के
मेरे प्रियवर, मुझसे भी तो बोलो ना
कन्हैया मेरे, दिल से खेलो ना
मैं मीरा-सी जन्म की प्यासी
तेरे प्यार में, बन गई दासी
मेरी भी सुध ले लो ना
कन्हैया मेरे, दिल से खेलो ना!-
कोई था, जिसकी याद अब भी आत... read more
कल खुश थे जो नाराज़ भी हैं
हमें उनसे मोहब्बत आज भी है,
ये आंखें उनसे नाराज़ तो हैं
पर ढूंढती उनको आज भी हैं!-
दोस्त वही जो साथ निभाए
सही ग़लत हर राह बताए
कभी हंसाए कभी रुलाए
बिना वजह जो हमें सताए
दुःख में मेरा साथ निभाए
खुशियों में सदा मुस्कराए
अकेलापन जो दूर भगाए
ऐसा दोस्त हमें मिल जाए-
बीते साल की तरह गम सारे बीत जाएं ।
नववर्ष में पूरी हों आपकी सारी इच्छाएं ।।
अंग्रेजी नववर्ष-2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉-
जो आईना
टूटा तो
हर किसी ने
संभाला उसे,
मेरा दिल💔
जो टूटा तो
खुद से भी
संभाला न गया!-
तन्हाई में अक्सर वही याद आते हैं
जो भरी महफ़िल में तन्हा छोड़ जाते हैं!-
इश्क़ एक ऐसा वायरस है
जो आपको संक्रमित करके
खुद को महफूज़ रखता है !-
तुम और तुम्हारा ये करवाचौथ
न जाने किसकी उम्र बढ़ाता है
मैं कभी इस चांद को कभी उस
चांद को देखकर यही सोचता हूं-
गर तुमको सोचूं तो उम्र गुजर जाएगी
और ना सोचूं तो मैं खुद गुजर जाऊँगा
ऐ जिन्दगी तू इतनी आसान नहीं है
तुझे आसान बनाते-बनाते मैं मर जाऊँगा-