हमारी दोस्ती कोई महोताज नही
आज के दौर की दोस्ती की तरह बेकार नहीं है ।
जाना है पहले हमने एक दूसरे के साथ को
अभी तक न दूसरे को समझने पड़े इतने बेकार नहीं है।
जानते हम थोड़े दुर है एक दूसरे से
पर दिल हमारे आज भी एक ही चल रहे है ।-
Reyansh Kashyap
(Mohit)
1.1k Followers · 336 Following
जिंदगी एक करंट अफेयर है जो जिंदगी के साथ हो रहा है क्यों ना वह लिखा जाए ।।
Joined 6 May 2018
6 AUG 2023 AT 1:06
28 JAN 2022 AT 17:24
तुम जो गुस्सा हो कर बैठी हो ना
मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता ।— % &-
4 JAN 2021 AT 11:17
कामयाबी हाथों की लकीरों में नही
माथे के पसीने और
साथी की आवाज में में होती है ।
-
15 JUL 2019 AT 7:50
साथ निभाना सीखा है तुझसे
प्यार जताना सीखा है तुझसे।
तेरी महकी सी साँसों में रहने लगे हैं
ख्वाबों - ख़यालों में बहने लगे हैं।-
22 OCT 2021 AT 18:49
फिर मेरा ठीक होने को
दिल ही नहीं किया,
उसने मुझसे कहा था
मैं रोज़ हाल पुछूंगी ।-