QUOTES ON #वाकिफ

#वाकिफ quotes

Trending | Latest
10 DEC 2019 AT 20:55

वाक़िफ़ तो मैं खुद से भी इरादतन नहीं होना चाहती,
मौत से पहले तक अपनी पीठ के खंजरों का भी
हौसलाअफजाई करना चाहती हूँ..।

-


12 JUN 2019 AT 20:35

तुमसे दूर रह कर तुम्हारे करीब रहना आता है
मुझे खुशी से जीना आता है।।
मै समन्दर की वो लहर हूँ जो हवा के साथ अपना
रुख बदल लेते है.......
मैं वो रंग हूँ जो बेरंग ज़िन्दगी में भी रंग घोल देते है
मुझे संजीदगी से ज़िन्दगी को जीना आता है
मैं परिन्दों का वो आशियाना हूँ जहाँ सुकून का
काफिला ठहरता है......
वाकिफ हूँ मैं ज़िन्दगी के हर मोड़ से जहाँ ज़िन्दगी
का हर पहर बदलता है
मुझे ज़िन्दगी का हर मुकाम हासिल करना आता है
मुझे ज़िन्दगी को जीना आता है.....

-


7 SEP 2018 AT 18:48

वाकिफ कर देना हमें......,
हो खौफ! अगर, तीरगी से तुम्हें,
दे देंगे, जुगनूओं की रोशनी, तौफे में तुम्हें।।

-


20 SEP 2017 AT 22:31

तेरे इश्क से रग रग से वाकिफ हूँ मैं.......
तू उदास भी होता है अगर तो ख़ामोशी
मेरे जज्बात से छलकती है

-


14 MAR 2020 AT 8:16

ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूँ
मगर इतना बताता हूँ

वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूं

-


21 JAN 2020 AT 13:04

ना अश्क़ से वाकिफ थे,
ना ही इश्क़ के काबिल हुए हैं...
फिर भी ऐ ग़म,
हम तेरी स्कूल में दाखिल हुए हैं...

-


19 JUL 2020 AT 16:09

कौन कैसा है क्या है
सब की असलियत से
वाकिफ हूं जनाब
खामोश हूं अंधी नहीं हूं।

-


24 MAY 2020 AT 21:31

कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से
वो रो देती थी और मैं हार जाता था

-


22 MAY 2020 AT 17:15

इंसानियत ही यहां डर रही है इंसान से,
ना देख राह रोशनी की, आगे है बढ़ना अंधियारे रास्तों से,
वाकिफ नहीं मेरे नन्हे तू इस भीषण वास्तव से,
तबाही का होता अंदाजा तो जन्म ना देती तुझे इस कोख से।

-


16 JUL 2020 AT 18:42

उस दिन कई बार पूछा उसने हाल मेरा,
शायद वाक़िफ था, आखिरी बार मिल रहा है !!

-