QUOTES ON #लोन

#लोन quotes

Trending | Latest
14 JUL 2020 AT 14:07

कुछ लोग प्यार में भी इतनी शर्तें रख देते हैं,
समझ नही आता, प्यार कर रहे हैं, लोन दे रहे हैं😂😂

-


2 FEB 2021 AT 11:16

मितरों, बजट में किसानों को लोन
आसानी से मिलने की बात की गई है,
ताकि आत्महत्या करने में दिक्कत न हो!☺️

नोट- बैंक वाले 10% कम लेंगे
देखो! इसे तो सोचना भी मत।😉

-


4 DEC 2018 AT 13:17

चिंता चिता समान
अक्सर आप ने भी सुना होगा। मगर क्या करें। चादर से ज़्यादा लम्बे पैर जो हो गये हैं। स्टेटस की बात है भाई।
मंहगा स्कूल, बड़ा घर, बड़ी गाड़ी,आज कल औकात इनही से पता चलती है।
लोन मिल जाता है आराम से। कर्ज लेने में शर्म कैसी भाई। किसी रिश्तेदार से तो मांगा नहीं। बैंक सुविधा दे रहा है मजे करो।
समस्या ये आती है कि उम्र निकल जाती है चुकाने में।
और चाहतें बढ़ती जाती हैं,चिंता भी और उम्मीदें भी।
सामाजिक तनाव ना कुछ ज्यादा हो गया है। जरूरत है
अपने लिए जीने की न कि समाज के लिए। क्योंकि तकलीफ हमें होती है। ना समाज को न रिश्तेदारों को
बस.......


-


26 AUG 2019 AT 0:38

मनोबल गिर रहा है तो
बिलकुल ना घबराइए
ईमेल अकाउंट पर जाए
लाखों के अप्रूव्ड लोन और
करोड़ों की लाॅटरी पाएँ
और अपना खोया हुआ
मनोबल फिर से पाएँ

-


9 SEP 2018 AT 16:11

ठक ! ठक ! ठक!
प्लस्टिक के जूतों के अजीब सा आवाज,
सब घूरे जा रहे थे,
अधेड़ उम्र के, मायूस झुर्रियों वाले चेहरे को,
हाथों में एक पन्ना लिये,
मुझसे मिले , कहा " सारे खेत के कागज़ है"
तू लोन ले औऱ पढ़,
जानते थे ! अहमियत मेरे पढ़ाई का ,

"मेरे बाबा"

-


1 MAY 2020 AT 16:21

बैंकों का लोन

किसान नहीं चुकाते हैं तो खेत बिकते हैं,
अमीर नहीं चुकाते हैं तो बैंक बिकते हैं।
|
veer

-


21 JAN AT 8:59

शेर का बहौत मन है महा कुंभ में जाने का,
मगर शेर की private नौकरी और khaatabook
दोनों ही जाने की इजाज़त नहीं दे रही।l

-


30 AUG 2020 AT 18:01


प्यार का लोन

लेकर मैंने प्यार का लोन, किश्ते जो कटवाई है,
फ्लोटिंग रेट पर मेरी, ब्याज दर ज्यादा ही आयी है।
कहकर प्यार पड़ेगा सस्ता मुझको लोन थमाया था,
प्री- क्लोजर चार्ज का क्लॉज, मुझको नहीं पढ़ाया था।
पड़ गया भारी लोन का मिलना, स्टेटमेंट नही मिल पाया है
बैलेंस शीट से मेरे खाते मे, हर बार डेबिट ही आया है।
खुशियाँ हो रही है डेबिट, क्रेडिट मे गम बढ़ रहा है
दिल हो गया है NPA, दिमाग खाता बंद कर रहा है।

-


24 MAY 2020 AT 8:32

सरकार लोन के लिए कितनी भी रकम रख ले,
नियम बना ले
या योजना ला दे,,

पर बैंकों में जरूरतमंद को नही
मैनेजर के मन वाले को ऋण मिलता है

-


3 APR 2017 AT 19:57

ऋण, कर्ज़ और लोन...

ऋण: इस शब्द को सुनते ही मुझे अपनी पांचवीं छठी कक्षा की गणित की वो पुस्तक याद आ जाती है, जिसमें 'हानि-लाभ/साधारण-चक्रवृद्धि-ब्याज़' को लेकर सवाल होते थे।

कर्ज़: ये नाम जाने क्यों अस्सी के दशक की हिंदी फ़िल्मों की याद दिलाता है, जहाँ क़ादर ख़ान के लंबे लंबे डायलॉग्स होते थे। ज़ाहिर है माँ बाप के कर्ज़ को चुकाने को लेकर.. और इस नाम से फिल्में भी तो कम नहीं।

लोन: इस शब्द का मत ही पूछिये। मथूट फाइनेंस से लेकर मन्नापुरम गोल्ड लोन्स का एड ध्यान आ जाता है। क्रिकेट का मैच चले और इसका एड ना आये, हो नहीं सकता।

-