उन्होंने अपनी चाहतों को अपनी ज़रूरतें कहकर हमें कुछ ऐसा भरमाया
कि हम अपनी ज़रूरतों को चाहतें समझकर उन पर ताउम्र कुर्बान होते रहे-
(I'm from Gallifrey.)
जो अबला है वो सबला का बख्तरबंद पहने है
और सबला ने अबला का मेकअप कर लिया है
-
ज़िंदगी भरसक तमाशा सही
पर इस तमाशे में सभी किरदार शामिल नहीं
कुछ तमाशबीन हैं तो कुछ हैं मामूली कर्मचारी
क्रांति का मक़सद भी इस तमाशे को ख़त्म करना नहीं
तमाशे की डोर जिस हाथ है
उसके उत्तराधिकारी तमाशे को बंद करना क्यों चाहेंगे?
तमाशबीनों के बच्चे तमाशे में हिस्सा लेकर ही मानेंगे
तमाशे का विरोध करना भी एक तमाशा है
ये खेल भी पुराना है
इसलिए इस तमाशे में ज़रूर हिस्सा लीजिए
पर ये ज़िंदगी नहीं सिर्फ़ तमाशा है
इस बात को हमेशा याद रखिए-
स्त्री हिंसा को जिस दिन आप समझ जाएंगे उस दिन से आप सुरक्षित होंगे
लेकिन पुरुष हिंसा को समझने के बाद आप अपना सब कुछ हार जाएंगे-
शादी न प्यार से चलती है और न आदर्श से..
ये चलती है तो बस क्राइम पार्टनरशिप से!-
मित्रों?
मैं तो देश को आसमान पर ले जाना चाहता हूं
लेकिन वो तो ऐसे हैं कि अंतरिक्ष में भी
जाति जनगणना की बात करेंगे
आपका स्पेससूट छीनकर मुसलमानों में बांट देंगे
और गलती से उन्हें कोई परग्रही मिल गया
तो उसको भी भारतीय नागरिकता तोहफ़े में दे देंगे
मगर आपको और हमको ऐसा होने नहीं देना है-
हम गॉसिप से दूर भागते थे और वो पढ़ाई से..
लेकिन फिर दोस्ती हुई और कुछ समझौते भी
थोड़ा हम गॉसिप के क़रीब आए थोड़ा वो पढ़ाई के
फिर समझ आया कि गॉसिप भी सामाजिक ज्ञान है
पढ़-लिखकर गॉसिप करना तो सबसे मज़ेदार है
इसलिए ये रिश्ता अब बहुत प्रगाढ़ है
लव, शौव जैसा कोई जुगाड़ है
बट मोस्टली बराबरी और सम्मान है
-
کسی کو پیار لکھتے لکھتے بھی
ایک تھکن سے ہونے لگتی ہے
مقصد چاہئے کچھ بھی ہو
لیکن ہر لکھی ہوئی بات
اسے پڑھے جانے کا
بڑی ہی بےصبری سے انتظار کرتی ہے
یوں اچانک ي کھیل آیا
معائنے خود کو پیار نہیں لکھ۔-