उसे राजकुमार मिला था। ऐसा राजकुमार जिसके लिये कई राजकुमारियाँ दीवानी थीं। परन्तु वो खुश नहीं थी। उसके सपनों का इंद्रधनुष बेरंग हो गया था। वो बचपन से राजकुमारी के सपने देखती आयी थी।
-
मोहब्बत का तो पता नहीं लेकिन तेरे बारे में सोचकर ही जो मुस्कान आती हैं न वो कुछ और ही है...
ऐसे तो कई लोग है जमाने में लेकिन तेरे संग हुई दो-बार बातों की जो बात है न वो कुछ और ही है...-
सपनों में सिर्फ राजकुमार ही नहीं आते
राजकुमारियाँ भी आती हैं।-
"बातों से
अपनी मनोहर
अदाओं से बेहद ही प्यारी हो तुम!
गमों से
अंजान और
खुशियों की बहार सबसे न्यारी हो तुम!
साफ़ नेक
दिल और भावुक
सा व्यक्तित्व ही असल पहचान हैं तुम्हारी!
लगता हैं
जैसे किसी सुंदर
देश की खुबसूरत सी राजकुमारी हो तुम!"-
"राजकुमारी"
किसी की स्वप्न दुलारी,,
किसी के नेत्रों की न्यारी,,
तो कभी आमोद की फूलवारी,,
थी मैं किसी की राजकुमारी...।
हर कोने में थी खुशियों की क्यारी,,
मीठे स्वप्न झूलते थे डारी-डारी,,
नगरी थी वो बड़ी-ही प्यारी,,
जहाँ की थी मैं कभी राजकुमारी...।
मगर वेदना ने वहाँ अपनी चादर वारी,,
थी मैं जिनके प्राणों की प्यारी,,
छूट गयी पितृस्नेह की अद्भुत डारी,,
विलीन हो गयी उस नृप की नगरी न्यारी,,
बची हैं मात्र चंद स्मृतियाँ प्यारी,,
बिन नृप के अब कैसी राजकुमारी...।-
राजकुमारी
दादी की कहानीयों में
राजकुमारी का जिक्र
हुआ करता था
तब मेरी कल्पनाओं में
उसका एक चित्र बसा करता था
वो चित्र हूबहू तुमसा दिखता हैं
तुम्हारी कुछ कुछ अदाओमें
उसका अंदाज छलकता हैं
तुम्हारी इत्रसी खुशबू से
मेरा मन महकता हैं
जब जब तुम्हारी नजर उठती हैं
तब तब ये दिल जोरोसे धडकता हैं
बचपन की कहानीयों में मिला करती थी
कल तक ख्वाबों में आकर सताती थी
आज सामने होकर भी
एक इश्क छोड़
सारी बातें किया करती हैं
जानकर सारी बातें फिरभी
अंजान बनकर घुमती हैं
-❤✒अमित साबळे-
मैं हूं गंगा की मौज़
तू समुंदर की धारा
मैं हूं तितली रंग-बिरंगी
तू विचलित रंग लाल
मैं हरी-भरी हरियाली हूं
तू सुर्ख हरा रंग हाल
मैं भोर की ताज़ी ओस हूं
तम दोपहर की धूप
मैं महलों की राजकुमारी
तू गांव का राजकुमार
मैं केसर की फुलवारी
तू गेंदा फूल सा लाल
मैं परीलोक से आई हूं
तू यक्ष राज निहाल
मैं चंचल चिड़िया चितवन की
तू शांत है मोर सा चाल
तुम मिलन को आतुर
मैं प्रेम की व्याकुल
लेकिन
परिस्थितियां अनुकूल नहीं
मिलन की घड़ी बहुत दूर नहीं..-
मैं तेरा राजकुमार तू मेरी राजकुमारी...!
कितना अच्छा होता अगर संग बित जाती जिंदगी सारी...!!-
"चलो आज मुलाकात सपनों में करेंगे
सुना है तुम सपनों की राजकुमारी हो"-