छोड़ के ना जाओ yq जिया....
मैंने तुमको ये दिल दे दिया.... 🙂-
🇮🇳
जय श्री कृष्णा 🙏
🎂28 मार्च
⋇⋆✦⋆⋇⋇⋆✦⋆⋇⋇⋆✦⋆⋇⋇⋆✦
"घर तो छूट ही जाता है हर लड़की का
पर ये यादें है की छूटती ही नहीं"— % &-
"मुझे हमेशा से लगता था कि
सहानुभूति के दो बोल
हर प्रकार के दर्द को
कम कर देते है,
लेकिन आज समझ में आया की
बात जब मां से जुड़े दर्द की हो तो
सहानुभूति के हर शब्द के
साथ यादें ताजा हो जाती है
और दर्द गहरा!"— % &-
"वो कहते है
मेरे चेहरे पर चांद सा नूर है,
अब कौन समझाए
उन्हे की
मेरे किरदार
के रौनक की असल वजह
उनके नाम का ये
चुटकी भर सिन्दूर है"-
चुटकीभर सिन्दूर
इस माँग में भरकर
अपना लिया तुमने मुझे
जिन्दगीभर के लिए
एक नई
पहचान के साथ
जानने लगा मुझे हर कोई
बेशक पंख
मेरे है पर आसमान
तो तुमने ही दिया मुझे
बेशक सम्बल था
मुझमें पर शक्ती तो तुमने
ही दी मुझे
-
रुक रुक कर चलती हूं,
क्योंकि पता है न जिंदगी भागने नही देगी,
जिंदगी से भाग कर भी क्या करूंगी,
आखिर कही तो ठहराना ही है ।
✨❤️🍃🌎-
"मां से दूर होना....
और,
मां का दूर होना....
एक सी लगनेवाली
इन दोनों बातों में
कितना अंतर होता हैं ना!"-
"नही कर सकते किसी की
मजबूरी में उसका सहयोग,
फिर न जाने क्यों जज्बातों का
मजाक बनाते हैं लोग!"-
"सागर समाए आंखों में अब
पलकों से आंसू गिराते क्यों नहीं!
सुकुन की तलाश में होकर भी
नादानियों के करीब आते क्यों नहीं?
छोड़ सारी मायूसी चेहरे की
मिठी मिठी प्यारी नींद सुलाते क्यों नहीं?
भटक जाए जो मंजिल से हम अब
लोग सही रास्ता बताते क्यों नहीं?
भुलाकर नफरतों को दिलों से
दिलों को मिलाते क्यों नहीं?"-