QUOTES ON #रखता

#रखता quotes

Trending | Latest

यूं ही नहीं.....
हर व़क्त खुद को,
खामोश रखता हूं।
तेरे ख़त्म हुए किस्सों में...
अपना किरदार ढूँढ़ता हूं।

-


14 AUG 2021 AT 20:54

ग़मो में हंसने का हुनर रखता हूं
मैं हूं बहुत खामोश
बस जीने का वजह ढूंढा करता हूं

-


6 JUL 2019 AT 17:21

रखता है मेरी पूरी खबर
पर एक बार खुद से पूछ नही सकता
मुझसे वो मगर
शायद डर है उसको इस बात का
अब भी जरूर
नाराज होगे किए पे उसके मै जरूर

-


4 JUN 2020 AT 16:40

हवस की पूजारी सारी दुनिया यहां
कोई रूहानी नही मिलता यहां
खेल कर दिल से जिस्म तार तार करते हैं
कहते हैं कि हम बेपनाह प्यार करते हैं।

-


4 SEP 2020 AT 15:07

सच को सच और झूट को झूट बोलने का दम रखता हूँ
इसलिये आजकल मै रिश्ते कम रखता हू

-


7 JUN 2020 AT 12:21

इश्क में थोड़ा इत्मिनान रखना,
जिस्म से पहले जान रखना.....

-


17 MAY 2020 AT 15:00

हर परिंदा अपने झुंड के साथ अच्छा रखता है,
शाहीन शाहीन के साथ और कवा कवे के साथ।

-


13 APR 2020 AT 17:21

कुछ इस तरह अपना, हिसाब रखता है

जब याद रह जाऊं, तभी याद रखता है।

-


22 NOV 2020 AT 15:52

मुझे आश्चर्य इस बात का नही
की इसके पास भी मोबाईल फोन है
मुझे आश्चर्य इस बात का है
कि इसको रखता कहाँ होगा!!???🤔🤔
खैर छोडो मुझे फालतू
पंचायत करने की आदत नही है😏

-


10 JAN 2020 AT 11:07

मैं सबका दिल रखता हूँ,

सुनो....

मैं भी एक दिल रखता हूँ ।।

-