Nitin Jain   (नितिन जैन)
2.1k Followers · 5.2k Following

read more
Joined 19 April 2020


read more
Joined 19 April 2020
18 JUN 2023 AT 6:26

पापा! अपना प्यार कभी नहीं दर्शाते,सख्त है वो बस यही दर्शाते।
यूँ तो बड़े कठोर है पापा हर दर्द सह लेते हैं, पर बच्चे की जरा सी भी चोट नहीं सहपाते।
सारा खजाना अपना परिवार पर है लुटाते,पर अपने लिये नई कमीज नहीं सिलाते।
काल भी मेरा क्या बिगाड़े गा, मुझे ये विश्वास है जब तक मेरे बापू तेरा शाया साथ है।

-


21 APR 2023 AT 12:25

यूँही कट जाएगा ये सफर,बस तुम साथ चलते रहना।
आसां हो जाएगी हर डगर,बस तुम हाथ थामे रखना।
छट जाएंगे गम के हर बादल,बस तुम अपना साया साथ रखना।
खुशी मिले या गम बाँट लेंगे हम,बस तुम यूँही साथ निभाए रखना।

-


10 MAR 2023 AT 1:50

मेरी बिटिया जब आ-आ कर चहकती है,
तो सारा घर खुशहाली से भर देती है।
एक मुस्कान से उसकी हमारी घर की बगिया महक जाती है।
वो जब लिपट कर प्यार से मुझसे चिपक जाती है,
जमाने की हर खुशियां मुझे मिल जाती है।
ये खुदा तेरा बहुत शुक्रिया जो तूने मुझे इतना धनवान कर दिया,
दुनिया का सबसे अनमोल रतन मेरे नाम कर दिया।

-


8 MAY 2022 AT 9:25

माँ का दिन भला ये भी कोई बात होती है,
अरे माँ से ही तो हर पल की शुरुआत होती है।
पहले 9 महीना पेट में पालती है फिर हर पल हमें संभालती है।
आँचल से अपने वह बच्चों की हर वला को टालती है।
किलकारी सुनकर मेरी वह भूख पेशाब को समझ लेती है,
ज़्यादा पढ़ी लिखी भले न हो माँ पर बिन कहे मेरा मन पढ़ लेती है।
भूखा में रहूँ विचलित वह हो जाती है,
मेरा बच्चा भूखा होगा सोचकर नींद कहाँ उसे आती है।
कहने को तो सबसे छोटा शब्द है माँ,
पर इस छोटे शब्द में ही तो सारी दुनिया समायी है।
अब हर जगह तो भगवान नहीं पहुंच सकता तभी तो उसने माँ बनाई है।

-


9 JAN 2022 AT 20:18

तू कंधे तक भले न आती हो माँ,
पर इन कंधों को तुझसे ही बल है।

-


5 JAN 2022 AT 9:04

दूर रहकर भी वह शख्स हर पल मेरे साथ रहता है,
मेरा न होकर भी वह मुझमें वास करता है,
धोखेबाज नहीं थी मेरी मोहब्बत,
ख्यालों में था जो शख्स मेरे वो अब भी मुझसे प्यार करता है।

-


12 DEC 2021 AT 23:23

अजीब सा मंज़र है तेरा ये जिंदगी,
कि घर से दूर निकले हैं , घर बसाने।

-


29 NOV 2021 AT 23:20

मत खोदो अतीत को मेरे घाव बहुत है।
दिखता भले न हो पर ये चुभता बहुत है।

-


23 OCT 2021 AT 15:39

मेरी मेहनत को किस्मत का नाम न दे देना,
कई रातें जागी है ये रात का सितारा बनने के लिये।
यूँ तो टूटकर कब का गिर गया होता में,
पर हर असफलता में अ हमने देखा ही नहीं।

-


1 AUG 2021 AT 7:07

फीकी होती कुछ इस तरह बचपन की हर याद,
जैसे खाने में न हो नमक का स्वाद।
चाहे वो गली क्रिकेट हो या जवानी का प्यार,
हर एक किस्सा तुझ बिन अधूरा है मेरे यार।
जब भी में टूटा तूने ही थामा था मेरा हाथ,
बचपन के खेल खेलने से लेकर,
जिंदगी के खेल देखने तक हर वक़्त तू था मेरे साथ।
ना जाने तू कैसे मुझे हर हालात में हँसा देता है,
मुझे देख कर मेरे हालात बता देता है।
हर गम को भुलवा देता है,हर झगड़ा भुला देता है।
डॉक्टर नहीं है मेरा यार लेकिन मेरे हर मर्ज की दवा देता है।
जमाने को होगी प्यार जताने को दिखावे की जरूरत,
वो गाली देकर भी अपना प्यार जता देता है।

-


Fetching Nitin Jain Quotes