सुन! तेरे लिए तो हमने कई दर्द हैं सम्भाले,
मिले तू हमे तो आँसुओं का जर्द ये निकाले।-
Bibhu Bibhu
(Bibhu Bibhu)
2.1k Followers · 84 Following
Joined 1 May 2020
20 HOURS AGO
1 AUG AT 3:13
ये पहाड़ और पहाड़ो की बारिश
कयामत ढाते रहे सारी रात
तड़पाते रहे मुझको और
हम भी भिगते रहे सारी रात ।।
-
31 JUL AT 15:27
तेरे इश्क की ख़ुमारी बेहिसाब है यारा जाम की है क्या ओकात
तेरे करीब आकर करना है इश्क़ तुझसे और करना है दिन रात-
31 JUL AT 15:14
तेरे इश्क पे कुर्बान इस जन्म सिर्फ तेरा ही नाम लेंगे
तू पिला दे जो आँखो से हम आज बेतहाशा जाम लेंगे-
31 JUL AT 7:31
मुझसे बिछड़ना किसी का देखा नही जाता
कहदो महफ़िल से मुझसे रिश्ते बनाया न करे
मैं सफर-ए-तन्हाई की ही शौकीन हूँ साहिब
मुझको कारवाँ से जोड़कर आजमाया न करे
मैं वो लौ हूँ जो जलने से पहले बुझ जाती है
मुझको खुशियों की असमत से मिलवाया न करे।-