मैं चली आज उस शहर उस गली
जहाँ सुकून के आँचल मे खुशियाँ पली।
-
Bibhu Bibhu
(Bibhu Bibhu)
2.0k Followers · 269 Following
Joined 1 May 2020
7 HOURS AGO
जिस्म सबके हक मे सही
इश्क सबके हक मे नही
उम्मीदें ही तकलीफें हैं
तकलीफें भी बस मे नही।
-
1 MAY AT 18:35
इश्क अपना तेरी नस नस मे
भर दूँ
वश चले मेरा तो ये जहान तेरे
नाम कर दूँ।
-Bibhu bibhu
-
1 MAY AT 8:39
हौंसलो का कोई दरख्त नही लगता
हमारे नाम के साथ कोई ताज और तख्त नही लगता
लोगों के ताने और बातें इतने सुन चुके हैं
कि अब इस दिल को कुछ भी सख्त नही लगता
मुकद्दर किसी की जागीर नही ये बदलता जरूर है
और जब बदलता है तो वक्त को भी वक्त नही लगता।-