बाबरा सा हूँ जाने क्या योजना बनाता रहता हूँ
रूठी नहीं हो फिर भी तुमको मनाता रहता हूँ
मेरी इस नकली मुस्कराहट के रेनकोट के भीतर
तुमने देखा नहीं मैं इसलिए तुम्हें बुलाता रहता हूँ
तेरी यादों में जंग ना लग जाय इसलिए अपनी
कविताओं और कलम से यादें चलाता रहता हूँ
जाने कौन बीमार रहता मेरे अंदर उसके लिए
मैं आजकल शब्दों की गोली खाता रहता हूँ
कोई रद्दी किताब हूँ लेकिन तुम पढ़ोगे एक दिन
इसलिए हर रोज अपनी याद दिलाता रहता हूँ
"कपिल" तेरा अभी कोई कर्ज चुकाना बाकी हैं
जो पलकों के बांध में आई दरारें भरता रहता हूँ-
मैं खुशहाल जीवन की योजनाएं बना रही थी
समय कोने में खड़ा तमाशा देख रहा था-
साधारण लोगों में आशाएँ और इच्छाएँ होती हैं और सफल लोगों के पास लक्ष्य और योजनाएँ होती हैं।
-
अरे लाख योजनाओं के सहारे तुम भूख का इम्तहान ले रहे हो,
तुम भूख मिटा रहे या अपनी जेब भरने का इंतजाम कर रहे हो।
सुना था कि तुम सबने मिलकर देश बनाने का जिम्मा उठाया है,
यह देश बना रहे हो या यहाँ भूखों का आशियाना बसा रहे हो.?-
कार्य कोई भी जटिल नहीं होता उसे राजनीति से भ्रष्टाचार में सान भ्रष्ट कर दी जाती हैं ...
-
🌷✍️"बाहरी नजारे, अंदर से बिल्कुल मुख्तलिफ़ हैं!"✍️🌷
🐾
🐾💯🎀
💯🎀🌻🎊🥉🎉🌷✨🍇🐾
किनारे खिड़की पर बैठ; बाहर जब देखा जाता था।
बाहरी नजारा मशरूफ़, नजर को अक्सर आता था!
💯🐾🎀
🐾💯🎀🌷🍇✨🎉🥉🎊🌻
देख जहां को अतिव्यस्त ये उर, अतिआंनद से भर जाता था।
न चाह के भी तन चाहत से तब मन का ही मन हर जाता था।
🎀🐾💯
🎊🥉🐾🌻🎀🌷🍇✨🎉💯
बाहरी नजारे अंदर से काफी मुख्तलिफ़ हैं, अहसास होता था।
तभी तो बाहर घूमने की योजनाएँ बनती हैं; विश्वास होता था।-
नए नए विचारों योजनाओं का सृजन एक विद्यार्थी को करते रहना चाहिए, क्यूंकि एक विद्यार्थी जीवन सबसे अनमोल है, जब तक इस समय से जुड़े हैं,ऐसे प्रयास करते रहें।
-
भारत में गरीबों के लिए बनी योजनाओं का महत्व !
बस इतना है कि वे परीक्षाओं में पूछी जाती हैं !!-
सच से भ्रम से
जिससे भी यारी रखें
दोस्त आप तो बस अपनी तकरीर
जारी रखें
इन दिनों बेशक कट रहें हो अँधेरों मे ये दिन
इंतजार तो पूर्णमासी का ही रखें
और हर ख्वाहिशें मुक्कमल ही हो
ये जरूरी नहीं हैं इस जिंदगी में
आप तो बस योजनाएँ ढेर सारी रखें
✍आदित्य ✍
-