तुम इसलिए दु:खी हो क्योंकि,
तुम्हारी खुशियां दूसरों पर निर्भर है !!-
हाल ऐ ❣️दिल😊
My Birthday 🎂1 Jan😍
Instagram - Montytomar510
तुम इसलिए दु:खी हो क्योंकि,
तुम्हारी खुशियां दूसरों पर निर्भर है !!-
एक दिन भी निभा नहीं पाएंगे मेरा किरदार
जो लोग मुझे मशवरे देते हैं हजार !!-
उदासियां तो चेहरे पर दूध की तरह है
हम अंदर से तो कल भी वही थे
और आज भी वही है!!!-
सही रास्ते पर चलना थोड़ा मुस्किल जरूर हैं !
पर उस रास्ते पर आपको कोई गिरा नही सकता !!-
कैसा है ये वक्त , ये कब तक रहेगा !
शो जाते हैं, रात को कि कल नया सवेरा होगा !!-
आए थे हम इस दुनिया में जीने के लिए !!
मरते हुए लोगों को देखकर जीना भी भूल गए !!
-
Raaste Hajar hai, chalna to padega !
Suraj sa banna hai, jalna to padega!!-
भारत में गरीबों के लिए बनी योजनाओं का महत्व !
बस इतना है कि वे परीक्षाओं में पूछी जाती हैं !!-