Kishan Kumar Karn   (✍ गँवार_देहाती)
218 Followers · 145 Following

हाँ, मैं एक कलमकार हूँ !!✍
Joined 29 October 2018


हाँ, मैं एक कलमकार हूँ !!✍
Joined 29 October 2018
22 JAN 2022 AT 22:14

सुनो न,

इस वेलेंटाइन गुलाब की जगह अगर अपने खेत की सरसों के पीले पीले फुल से तेरा श्रृंगार करूँ तो तुम मेरी होकर बाँहों में दौड़ आओगी न..?? 🧡

-


12 JAN 2022 AT 0:44

ऐ सुनो ,

तुम्हें मालूम भी है कि मैं तुम पर ही गुस्सा क्यों होता हूँ,

नहीं न..??

मैं चाहता हूँ तुम वापस मेरे पास उसी रूप में आओ, जैसा मैंने तुम्हें पहली दफा देखा था!! 🧡

-


6 DEC 2021 AT 11:14

अब छोड़ो भी यार इन आईनों की आदतें,
क्यूँ मोर की तरह अपने पैरों को देख उदास होना!!

-


13 NOV 2021 AT 21:00

ऐ सुनो न,

अगली बार जब छठ में तुम आना तो कुछ करो या ना करो,

मेरी माँ जब छठ घाट से आए तो उसके पैरों को अपने मुलायम हाथों से बस थोड़ी देर सहला देना!!❤

-


7 NOV 2021 AT 2:00

जानते हो,

जब कोई कहानी पढ रहा होता हूँ मैं,
जाने क्यों खुद को उसका पात्र समझ लेता हूं मैं??

-


24 SEP 2021 AT 4:41

गर जो पुछना हो तो हमारे तकिये से आकर पुछो,
हमने कब कब अपने आंसु बेहिसाब बहाएँ हैं।

-


21 SEP 2021 AT 22:33

जानते हो,
वो चाय थी नशे की तरह घुर रही थी मुझको !!

फिर मैने उससे पूछा ,
सिर्फ देखती रहोगी या आओगी भी मेरे लबों पर..?💜

-


15 SEP 2021 AT 10:04

सुनो न,

मैं खुबसूरत से इस अखण्ड हिन्द का एक ठेठ हिंदी भाषी लड़का हूँ,
मुझे तुम्हारे माथे पर सज कर इतराने वाली उस बिंदी की कीमत अदा करने दोगी क्या ??❤

-


7 SEP 2021 AT 0:33

ये अकेलेपन का कारवाँ आगे बढ नहीं रहा यारों,
बस कुछ ऐसा हो की मौत जल्दी नसीब हो !!

-


22 JUN 2021 AT 23:42

मैने छोड़ दिया जाना इन आलीशान होटलों में,
यहाँ जेब देखी जाती है तुम्हारी भुख नहीं यारों !!

-


Fetching Kishan Kumar Karn Quotes