उन्हें ही था 'हक'.....मुझे छोड़ जाने का।
उन्हें ही हैं 'हक'..... मुझे छोड़ जाने का।
उन्हें ही होगा 'हक'.....मुझे छोड़ जाने का।-
निजी संस्थानों की तरह सरकारी संस्थानों में भी कार्य शैली और क्षमताओं का माप दण्ड होना चाहिए।
-
1.किसानों को प्रोत्साहन मिले
2.बेरोजगारों को रोजगार मिलें
3.विदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल
पर धीरे-धीरे प्रतिबंध लगे-
औरतों के प्रति कुत्सित मानसिकता
रखने वालों का अंत होगा!
तभी नव-भारत का निर्माण संभव होगा।।
-
भारत का विकास सही मायनों में तभी संभव है जब हमारी सोच एवं शिक्षा-व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन हो।
हमें नौकरी के मोहपाश से निकलना होगा क्योंकि इससे ज्यादा संभावनाएं दूसरे क्षेत्रों में हैं।
शिक्षा का उद्देश्य कौशल-विकास होना चाहिए, न कि सर्टिफिकेट प्राप्ति।
समय, स्थान एवं परिस्थिति के अनुसार कौशल विकास हो, ताकि पलायन को रोका जा सके।-
You have to work for others.
But you have to prove yourself by yourself, to yourself & for yourself.
There is nothing like "OTHERS."-
उद्योगपतियों को कर्ज देने की शर्त रखनी चाहिए
कि वो अपने फायदे का 5% अपने भारत देश के 5 किसानों को और 5% सेना के खाते में हर तीन महीने में प्रदान करेगा। यदि उद्योगपति ऐसा करते हैं तो उन्हें कर में उतनी छूट दी जाएगी। और कोई किसान कोई और कार्य साथ में करें तो उन्हें ये सहायता 1% दी जावे। और इसका पालन ना करने पर उस उद्योगपति को भविष्य में कोई कर्ज उपलब्ध ना करने का कानून बनाया जाए और ईमानदारी से पालन किया जाए। और इस कानून का पालन ना करने वाले उद्योगपति को कर्ज देने वाले और उस पर पालन ना करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही हो। फिर शायद कोई किसान आत्महत्या ना करे। और किसानों के लिए ये कानून बने कि उस राशि का दुरूपयोग ना करे, ऐसा करने वाले किसान पर भी कानूनी कार्यवाही हो... जय हिन्द ☺🙏-
आओ चलो व्यापार करें
हम और तुम सुधार करें
एक नए भारत के सपने को साकार करें
आओ हम सब मिलकर भारत मे व्यापार करें।।-
Make in india purely stablised
When
Make in China,make in jarmani ,make in koriya............etc are totlay banned in भारत . and
India convert into Bharat( भारत )-