मेरी अंदर कि अच्छाई का फायदा उठाने वालों सुन लो!
मेरी अंदर कि बुराई का सामना कर सको,
अभी इतने तैयार नहीं आप!!-
ज़्यादा सोचने कि आवश्यकयता नहीं !
आप ने अपने भूतकाल (Past) में जो निर्णय लिए!
उससे जाहिर हैं आप ने किसके मार्ग पर चलना स्वीकार किया
! राम के !
या
! रावण के !-
! Low Profile रहने के बहुत फायदे हैं !
!! लोग अपना असली चरित्र दिखाने में !!
!! बिलकुल देर नहीं लगाते!!
!! खुल कर आ जाते हैं !!
🤪 ओर उन्हें अपनी परदे दारी याद नहीं रहती 😄-
आज जीवन में पहली बार लगा कि इस युग में
" रावण "
राम से ज़्यादा inspiring and influential है.
क्या चाहिए आज के युग में, मर्यादा -? चरित्र -? 😏.भूल गया था
मे जन्म लिया हैं
!ईस्वर्य!!ज्ञान!!चतुराई!!लोभ! और !महत्वकांछा!
!शौर्य!!कला!!बुद्धिमत्ता!!स्वार्थ!! और !वाकपटुता!
!! यें जिसके पास, युग का खलीफा वो!!
-
तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गौत्र बतलाके!
पाते है जग में प्रशस्ति अपना कर्तव्य दिखलाके!!
हीन मूल की ओर देख जग गलत कहे या ठीक!
वीर खींच कर ही रहते है इतिहास में लिक !!
" रश्मि रति - राष्ट्र कवि - राम धारी सिंग दिनकर "-
"दफ़लीवाला" "Drum Crier"
Nowadays, our surroundings are full of Drum Crier,
Just a difference nowadays, then they have drums,
Now 😂
They Have Ears of other crier 😂
"दफ़लीवाला"-
Bring Sustainability in your Life,
Live Sustainable lifestyle
Than
Talk about Sustainable Architecture.-