QUOTES ON #मुहाल

#मुहाल quotes

Trending | Latest
28 JAN 2020 AT 16:51

बात करनी गर हो मुश्किल, आँखों से इशारा करना,
मुहाल इस कदर भी नहीं है, एहतराम हमारा करना!
कश्तियाँ तुमने बहाईं नहीं हैं कभी सैलाबों में,
तुम्हें आता ही नहीं है भँवरों से किनारा करना!
तुम्हें भी हो जाएगा मामूल-ए-ज़ियाँ और मुझे भी
हमें भी आ जाएगा कभी नुकसान गवारा करना!
_राज सोनी

-


1 JUN 2020 AT 21:51

तन्हाई मे भी जीना उसने मुहाल कर दिया
सवाल सी ज़िंदगी में फिर सवाल कर दिया

फ़क़त जिंदगी मे आकर बवाल कर दिया
जैसे सुधा को किसी ने आल कर दिया

बमुश्किल से ठहरा हुआ था अपने तख्त पर
उसने अपने नज़रों से मुझको बेहाल कर दिया

उदास दिल उसके दिल से उतर गया आखिर
फिर किसी तरह अपने आप को जमाल कर दिया

जाने कब मौत आयेगी तिरे दरवाजे पर 'सूरज'
सर से पानी उतरा न था फ़िर उसने जवाल कर दिया





-


22 AUG 2017 AT 23:38

तेरी यादें, मेरी नींद का क़त्ल-ए-आम करती है.
और मेरी नींदें मेरा जीना मुहाल करती है.

-


12 DEC 2019 AT 21:15


ज़हन ओ दिल से...
अपनों के ही रंजिश-ए-ग़म में यूँ मुहाल हो गए

दफ़्न ही सही रुखसत के इरादे से...
अपनी ही मोहब्बत के ताबूत का कील हो गए

-


13 SEP 2020 AT 20:24

काली
क़ातिल निगाहें,
उस पर
लिबास लाल !
चलती-फिरती
आफ़त देख,
जीना हुआ
मुहाल !

-


13 NOV 2021 AT 12:19

कोयल हो गयी मौन
कौवा बोले काँव काँव
प्रतिबंधों के अनुबंधों ने
कर दिया है जीना मुहाल

-


15 NOV 2018 AT 20:59

उड़ा,,,,
मन बीहड़
चित अँधड़
चहुं ओर
पसरी,,,
धूलि धूसर
किस्मत पर
नतीजा सिफ़र
मुहाल,,,
हुआ जीवन
कारण,,
भेड़िया धँसान
न बचा इंसान

...ब्रजेश











-



मुहाल

-


5 MAY 2023 AT 17:55

तेरे बिना अब तो जीना मुहाल है
कैसे कहें कि तुमसे ही अब तो
मेरी होती सुबह- शाम है

-


4 MAY 2023 AT 21:58

किसी भी कहानी में न बना कोई हिस्सा मैरा हैं।
कैसे मान लूं इस जन्म का कोई किस्सा मैरा हैं।

इस जमाने मे न कोई टेड़ा हैं, न कोई सीधा हैं।
मतलब का ही हैं हर नाता, जीना "मुहाल" मैरा हैं।

हिम्मत से सच कहुँ तो, बुरा जान लगता हूँ।
सारे ईमानदारों में, गद्दारों से भरा झोला हैं।

गैरों की भी मैं समझूँ, अहमियत बेहद जरुरी।
लगे स्वार्थ में डूबा दुनियां में, स्वार्थ का मेला हैं।

ना मैं उसका हूँ, ना हीं मैं किसी और का हूँ।
मैं साथ हूँ बस उसके, जितना कोई मेरा हैं।

हद में रहोगे ग़र लिहाज़ देखोगे, " जीत " का।
पार की तो फिर, मिज़ाज देखोगे मैरा कैसा है।

-