Anamika Pathak   (Anu)
1.5k Followers · 1.4k Following

Teacher
जो होता है अच्छे के लिए होता है
🎂🎂🎂
21 December
Joined 15 August 2021


Teacher
जो होता है अच्छे के लिए होता है
🎂🎂🎂
21 December
Joined 15 August 2021
12 HOURS AGO

किया है तुम्हें मैंने अपनी दुआओं में शामिल
पर डरती हूं दिल की बात जुबां पर लाने से
कि कहीं तेरी रुसवाई ना हो जाए यूं जमाने में

-


31 AUG AT 19:33

लगा कर रंग चेहरे पर
हर गुनाह छुपा लेते हैं
भगवान बनने की चाह में
इंसान भी बने ना रह पाते हैं

-


31 AUG AT 14:04

लेकर हाथों में हाथ,जी ले जिंदगी के कुछ पल ये ख़ास
ना जाने कितने मन्नतों के बाद, मिला है दिलबर ये ख़ास

-


21 AUG AT 14:10

इन मस्त आंखों के सागर में ना जाने उतरे कितने
कोई डूब गया बीच भंवर में,तो रह गया कोई आके किनारे पर

-


10 AUG AT 19:29

कुछ ना हो कर भी सब कुछ बन बैठे हैं आप
कुछ पलों के साथ से लेकर जिंदगी भर के लिए
मेरे हमसफर बन गए हैं आप

-


8 AUG AT 18:54

मिलेंगे जिंदगी के सफ़र
में तुम्हें साथी कई
पर कोई मिले मुझ सा
तुम्हें तो फिर कहना

-


5 AUG AT 19:25

बहुत दर्द है सीने में
पर कहें तो कहें किससे
हर शख़्स ही है यहां ग़मजदा

-


30 JUL AT 19:40

बहुत कुछ ज़्यादा भी ना था हाथों में मेरे
बस कुछ चंद लकीरें
और उन लकीरों में था नाम तुम्हारा

-


29 JUL AT 19:00

धीरे धीरे ये रस्ते ये गलियां
सब के सब खो जाएंगे
हम बने थे कभी
एक दूजे के वास्ते
ये दास्तां भी कहीं
कहानियों में गुम हो जाएगी

-


22 JUL AT 19:30

किसी के याद में
यूं छुप छुप कर रोना
जाने वाले चले गए
कर खाली दिल का
हर कोना कोना

-


Fetching Anamika Pathak Quotes