कुछ खलनायक ऐसे भी हुए हैं
जिन्होंने बदल कर रख दिया है नायक का किरदार-
कुछ महानायक ऐसे भी हुए हैं
जो बदल दिया करते थे नायिका का क़िरदार।
-
हर शख्स में छिपा होता है, नायक और खलनायक
अपनी शख्सियत के हिसाब से, होता है फलदायक-
जन्म लेते हैं इस धरा पर महानायक
शताब्दियों में एक बार ही और
अमर कर जाते अपनी कर्म गाथा।
ऐसा ही एक राष्ट्रनायक उठ खड़ा हुआ
निडर निर्भीक निष्पक्ष निष्कंटक
छत्रपति वीर शिवाजी अदम्य साहसी
अपने जीवन नैतिकता, शुचिता, पौरूष
अस्मिता, आत्माभिमान से पूर्ण किया।
अपनी बौद्धिक क्षमता और विशिष्टता
से भारतभूमि को एक नया आयाम दिया
उसे दासता के बंधन से मुक्त किया एवं
जन जन में स्वतंत्रता की अलख जगाई।
उनके कारनामे अनंत हैं और कार्यशैली भी
उन्होंने भाषा, रीति-रिवाज, विचार, चरित्र
और जाति-धर्म में विशेष सुधार किये।
इतनी कम आयु अतुलनीय योगदान दिये
ऐसे नायक अकूत गुणों की धनी होते हैं।-
कोरोना की जंग में देश का हर व्यक्ति हैं महानायक
बदल चुके जीवन-शैली सतर्कता समझा आवश्यक
बच्चों की शिक्षा में वर्चुअल कक्षाएं ले रहे अध्यापक
योध्दाओं के सम्मान में बजी थालियां जले दीपक।-
चलते चित्रों में
चमत्कार दिखलाने वाले नायक
बहुतेरे मिल जाते हैं पर
कुछ नायक ही ऐसे होते हैं जो
जीवन के चलचित्र में
अपने पुनीत कर्मों से
जीते जी तो छा ही जाते हैं
और जाते जाते भी
धरा से इस अपनी वो समदृष्टा
दो आंखों की ज्योति से
चार जनों के जीवन की
उम्मीद को जगमगा जाते हैं
ऐसे ही थोड़े कोई राजकुमार
जनगण के मन के हिय सिंहासन पर
सदा के लिए विराजमान हो जाते हैं-
लोग हमें उनका हाल पूछ रहे हैं
जिनका हाल जानने के लिए
हम ख़ुद बेहाल हैं|-
विजय,(अमिताभ बच्चन)
तुम्हें विजय होकर लौटना हैं विजय पाकर इस बीमारी पर,
तुम ही सही मायने में विजय हो ए साबित करना हैं
फिल्मो में तो तुमने अनगिनत विजय के किरदार निभाए हैं
अब असल जिंदगी में भी तुम्हे विजय का किरदार निभाना हैं
वैसे इससे पहले कुली के हादसे के वक्त भी तुमने विजय प्राप्त की थी आज फिर विजय प्राप्त करनी हैं.
जल्द ठीक होकर लौटे.
आपका इंतजार रहेगा.-
महान योद्धा ‘महाराणा प्रताप’
हे मेवाड़ के वीर प्रसूत,
सूरज के तेज़ सा राजपूत
मुगलों को डराने वाला वीरपूत।
आपने हमे
हिन्दू होने का गर्व कराया,
आन बान के लिए जीना सिखाया।
पराधीन होने से अच्छा, मरना सिखाया।
योद्धाओ को युग युग तक अमर होना सिखाया।-