nishu mishra   (nishu mishra ©®✍️)
5.1k Followers · 591 Following

read more
Joined 17 November 2018


read more
Joined 17 November 2018
3 SEP AT 22:58

उसने देखा नहीं पलटकर एक बार भी मुझे
उसके इंतज़ार में खड़े, नजरें गड़ाए हुए।

उसको तो याद भी नहीं अब सूरत अपनी ,
जिनको हम है सबसे छुपाए हुए ।

मिलेगा एक रोज तो पुछेंगे उससे ,
कई है सवाल दिल में दबाये हुए ।

-


30 AUG AT 7:57

मेरी चाहतों में कोई कमी ना थी ,
लाज़मी है उसका इश्क़ से मुकर जाना।

-


29 AUG AT 21:21

मुझसे होती होगी गलतियां कई
खैर वो तो सही इंसान है ।

-


29 AUG AT 13:02

वापस जाने की ज़िद्द करने लगे हैं वो ।
अपने घर का पता , उन्हें याद है शायद।

-


29 AUG AT 7:50

जिंदगी के सफ़र में कभी कभी रूक कर
देख लेना चाहिए की ,किसकी मंज़िल तुम हो
या कौन दूसरी किसी मंजिल की तलाश में है ।

-


21 AUG AT 23:32

हम उस गली से गुजरने से पहले आज भी सोचते हैं ।
जब की वो अब उस घर में रहता भी नहीं है ।

-


21 AUG AT 11:38

दुआओं में रखा था मैंने तुझे
अब तेरा असर हो रहा है ।

-


11 AUG AT 23:33

तुम्हारा मेरे साथ होना ही
सब कुछ ठीक कर देता है।

-


11 AUG AT 0:15

सूरत वहीं है आईने में
पर शख्सियत बदल गयी है ।
लोगों से मिलने जुलने की
तबियत बदल गयी है।
हंस कर टाल देती थी
जो बातें हरदम ।
अब तो ये
आदत बदल गयी है।

-


7 AUG AT 11:25

जिंदगी को गले लगाकर देख लीजिए ,
कभी तो अपनाकर देख लीजिए।

कभी गिरकर,कभी संभलकर ,
कभी खुद पर खुद ही फिसलकर देख लीजिए।

हर किसी के होकर करना क्या ,
खुद ही खुद के होकर देख लीजिए।

मुश्किले तमाम आती है जिंदगी में ,
उन सब मुश्किलों से लड़कर देख लीजिए ।

आप हारे या जीते करना क्या है ,
जिंदगी को जिंदगी बनाकर देख लीजिए।

-


Fetching nishu mishra Quotes