nishu mishra   (nishu mishra ©®✍️)
5.1k Followers · 585 Following

read more
Joined 17 November 2018


read more
Joined 17 November 2018
11 HOURS AGO

अभी तुम्हारी बातों का
असर बाकी है ।
थोड़ा और अभी
कहर बाकी हैं ।
तुम थम जाओ
कुछ पल के लिए
तुम्हें देखने को
एक नज़र बाकी है ।

-


11 HOURS AGO

फूलों सा मुरझाना क्या।
मुश्किलों से घबराना क्या ।
मौत आयेगी तो मर जायेंगे
शान से एक रोज उससे पहले
जिंदगी का मर जाना क्या ।

-


11 HOURS AGO

तुम्हारे पते पर
मैंने भेजे कई खत ।
लेकिन तुम्हारा कहीं
पता ही नहीं था ।

-


15 JUL AT 18:11

शिव के मौन को समझने के लिए
शक्ति सी आवाज होनी चाहिए ।

-


15 JUL AT 18:06

चाहतों में बदल दिए हैं मैंने
अपने ही उसूल
अब मुझे किसी के होने, ना होने से
फर्क नहीं पड़ता ।

-


15 JUL AT 18:02

इश्क़ में इतनी नुमाइश रखना ,
नजरें मिला सको इश्क़ से
बस इतनी गुंजाइश रखना ।

-


12 JUL AT 9:15

फूलों में ढलकर देखा मैंने,
लोग कांटों की तरह चुभते हैं ।

-


9 JUL AT 23:25

उन पलों में भी खुद को समेटा जा सकता है,
जिन पलों में हम खुद को बिखरता देखते हैं ।

-


9 JUL AT 22:55

ज़माने की तरफ मैंने रूख किया ही था
की ज़माने ने अपना रूख बदल लिया।

-


8 JUL AT 11:50

इस तमाशे से कब का बाहर निकल आई मैं,
कि तू मेरा था ,मेरा है या मेरा होगा कभी ।

-


Fetching nishu mishra Quotes