कितना आसान है महान बनना।
एक विचार सोचो, उसे रोज और बेहतर बनाओ,
और उसमे अपनी ज़िन्दगी बिता दो।-
शब्दों में संजोय, मोतियों का हार ।
तब जाकर बनी, हमारी हिंदी महान ।।
खूबसूरत पलों को, खुशियों से भर दे ।
हमारी हिंदी के रंग ,देश को रंग दे ।।
महान भारत की ,खुशबू अनोखी।
दिल को छू ले, दिलों की बोली।।
लेखकों ने इसमें ,आत्मा है डाली।
हिंदी है हमारी, खुशियों की वाणी।।
भारतवासियो की रगों में, है हिंदी का संचार।
मर कर भी करते, वह इससे प्यार।।
शहीदों की कुर्बानी , ऋषियों की वाणी।
ज्ञान की ज्ञानी है ,हिंदी स्वाभिमान।।-
🇮🇳
शत शत नमन हैं उस महान शख्सियत को,
खुद तिरंगा जिसका कफ़न बनना चाहें।-
एक महान आदमी बनने के लिए
कोई एक ही महान काम कर लें
ज्यादा महान काम करने से
कोई ज्यादा महान नहीं बन जाता-
"महान" बनने से भी कई ज्यादा बेहतर है,
एक इंसानियत समझने वाला "इंसान" बनना..!!!
(:--स्तुति)-
जिन्न से तीन फ़रमाइश
1. मेरा देश महान हो
2. स्त्री का सम्मान हो
3. सुनहरा वर्तमान हो-
'लाज़वाब' और दिल से निकली हुई 'बाकमाल रचनाओं' के बीच 'डीपी' और 'ब्यूटी' की तारीफ करते है..
है कुछ 'आदरणीय महान' लोग 'अभि' जो 'राइटिंग एप्प' में भी 'डेटिंग एप्प' जैसी 'सराहनीय' हरकतें करते हैं...-
हर कोई महान नहीं,कुछ आम इंसान भी हैं।
सभी के जीवन के बारे में मुझे पता नहीं
पर मैंने अपनी ज़िन्दगी की जो किताब लिखी
उस किताब का नाम दास्तान है।-
कभी थोड़ा झुककर खड़े हो और गौर से देखो, यहीं कहीं से तुम्हारे और महानता के बीच होकर जाने वाली पतली सी वो रेखा, जो कुछ कुछ सहनशीलता, प्रशंसा, स्वाभिमान और कृतज्ञता का रंग लिए होगी, 70° के कोण पर तुम्हारी ओर झुकी नजर आएगी।
-