भाई कहते है 😃हम उन्हे तो कभी भाभी के नाम से भी चिढ़ाते है 😊😊
अब क्या कहे हम उनसे हम तो बस प्यार से मिट्ठू ही बुलाते है-
लागी कैसी है तुमसे लगन,
एक झलक पा कर उनकी,
हुई मैं तो मगन,
मद मस्त हूँ अपनी ही रवानी में,
सरगम गा रही हैं धड़कनें,
हम मस्तमौला से हो गए,
देख हुस्न की शोख अदाएं।-
जिसे जाना है उसे जाने दो,
चुड़ैल को अगर पीपल मिल जाए
तो बरगद रोया नहीं करते...!!!
...✍️-
सुना है, इसका नशा सर चढ़कर बोलता हैं!
अच्छा खासा इन्सान मस्तमौला बनता हैं!!-
ना हम बदले है ना
हमारे मिजाज़ बदले हैं
बस ज़रा से प्यार करने के
अंदाज़ बदले हैं-
मैं किसी का सपना हूँ
जो आज बन चुका हूँ सच
अब ये मेरा सपना है कि
सबके सपने सच में करूँ
आसमाँ को छू लूँ
तितली बन उडूं
Yaaa...!हेलीकॉप्टर
Aa haa haaa.......
मैं हूँ इक उड़ता रोबो डोरेमॉन
मानो या ना मानो
मैं हूँ इक उड़ता रोबो डोरेमॉन...
-
आझाद कर दिया है हमने अपने परिंदे को दिल से
अब चाहे वो कही भी भटके हमे परवाह नही ।-
वाह !
क्या सत्य हो,
हमेशा सैद्धान्तिक से लगते हो।
कभी व्यवहारिक तो बनो,
बुराई की तरह।
क्यों इतना कठिन बने फिरते हो,
कभी सहज बनो एक छोटे से बच्चें की तरह।
क्यों बड़ी-बड़ी बातों के भागी बनते हो,
और सिर्फ किताबों में पड़े रह जाते।
कभी बाहर भी निकलो झूठ की तरह,
और जिंदगी बनों एक मस्तमौला की तरह।
-
वह मस्त–मौला इश्क मेरा,
कुछ–कुछ मेरे जैसा था
थोड़ा सा तो नटखट;
थोड़ा तेरे जैसा था
कहीं कहीं चंचलता थी
तो कहीं ग़ुबार था गुस्से का
ऐसे ही आरंभ हुआ था
तेरे मेरे रिश्ते का।-