$उsⲏⲓL JααⲦ  
454 Followers · 76 Following

अनजाने अजनबी 😊🥰
Joined 12 April 2019


अनजाने अजनबी 😊🥰
Joined 12 April 2019

किसी को बांध कर रखना फितरत नहीं है मेरी,
मैं तो हूं एक स्नेह का धागा
तुम मुझे बंदिश की जंजीर मान बैठी...!!!
...✍️

-



दोनों देशों की सरकारें और मीडिया जीत गई,
हार गए वो लोग जो अपनों को गंवा बैठे...!!!
...✍️

-


YESTERDAY AT 6:58

बसा लो एक को अपनी सांसों में
बना लो दूसरे को अपनी दिल की धड़कन,
जीवनभर चलेगा जो तेरे साथ
बस यही है वो इश्क...!!!
...✍️

-


11 MAY AT 20:45

आधे से ज्यादा मां-बाप को तो पता ही नहीं है,
कि उनके बच्चे सोशल मीडिया पर उनसे कितना प्यार करते हैं...!!!
...✍️

-


11 MAY AT 8:41

सोच रहा था
दो शादियां करूंगा
एक पीटेगी तो दूसरी बचायेगी,
कल रात को सपने में देखा
एक ने पकड़ रखा है
और दूसरी पीट रही है...!!!
😋🫣🤣🥳

-


10 MAY AT 18:22

फासले ऐसे भी होंगे
सोचा ना था,
सामने बैठी थी वो मेरे
पर वो मेरी ना थी...!!!
...✍️

-


10 MAY AT 6:45

उस टूटे दिल को संभाल के रखना
उससे भी बड़ी बात है,
सबसे मुश्किल बात तो
उस टूटे दिल से किसी की यादें मिटाने वाली बात है...!!!
...✍️

-


9 MAY AT 9:17

समय-समय की बात है
समय-समय का योग,
बिकने लगे हैं लाखों में
दो कौड़ी के लोग...!!!
...✍️

-


8 MAY AT 12:38

ऐ नादान दिल जरा संभल जा
आज कुछ बड़ा होने वाला है,
मांगा था एक गुलाब
लगता है अब गुलाबों का तूफान आने वाला है...!!!
...✍️

-


8 MAY AT 10:44

आजकल सब गुलाब की बातें कर रहे हैं
और हम किसी गुलाब का इंतजार कर रहे हैं...!!!
...✍️

-


Fetching $उsⲏⲓL JααⲦ Quotes