यूँ जो उसके दिल में
तुम महफूज बैठे हो
शायद तुम्हें पता नहीं
किराए का घर कभी अपना नहीं होता-
लिखू एक कहानी मैं
तुम किरदार बन पाओगे क्या
सफर बहुत लंबा है
साथ चल पाओगे क्या
मुश्किल बहुत होगी रास्तो में
तुम ठहर पाओगे क्या
लिखू एक कहानी मैं
तुम किरदार बन पाओगे क्या
-
Holi ke rang Mai yhi khelege ham
Gam kitne bhi ho sab bhulege ham
-
अनजाने मैं हमसे ना जाने क्या खता हो गयीं
वो रूट भी गए और हमे पता भी ना पडा-
तुमको तुम्हारी जीत मुबारक
जश्न तो मेरी हार का होगा
और जीते तो बहुत लोग होगे
पर हमसा ना कोई हारा होगा
-
लिख दे मेरी कलम कुछ ऐसा जो सबके दिल को छू जाए
अगर है मुहब्बत उसको तो वो मेरी रूह को छू जाये
ना आखों में आशु और ना दिल में दर्द होगा
ना को है अपना तो आखिर ख़फ़ा भी किस्से होगा
चेहरे पर मुस्कान और आखों में नमी होगीं
तेरे दूर जानें की बस कमीं होगी
कि समझ जाए ए ज़माना कि कुछ तो टूटा
उससे पहले मेरी बात मैं प्यार और चेहरे पर हँसी होगी-
कि बिक गये होते हम भी In मोहब्बत के बाजारों
कमबख्त अगर इश्क in किताबो se na हुआ होता-
अश्क दे ,वो इश्क कहा
जो दर्द दे, वो मोहब्बत कहा
मुशिर्द वो प्यार की बाते करते है
तो जिस प्यार मे बेवफाई हो
वो प्यार ,प्यार कहा-
उसका मुझसे मिलना
बादलों में बरसात का उठना
ठण्डी हवाओ का चलना
मानो चारो तरफ़ बस सन्नाटा सा छा गया हो
Or बस उसकी ही अवाज का
बार बार सुनाई देना
और bo उसकी मुस्कुराहट
मानो मेरे दिल कत्ल कर रही हों
कही मुझे उससे इश्क तो नहीं हुआ
इस सवाल का बार बार दिल में उठना
Yhi तो प्यार हैं
-