MeHer   (Meher)
693 Followers · 63 Following

नया संगीत रचती वो लड़की
खुद की तलाश में
लिए है कागज और कलम
खुद को ही रचती वो लड़की✍️
Joined 8 November 2018


नया संगीत रचती वो लड़की
खुद की तलाश में
लिए है कागज और कलम
खुद को ही रचती वो लड़की✍️
Joined 8 November 2018
19 JUL AT 10:30

जानना जानने में बाधक है...

-


4 JUL AT 22:57

एक सुखद याद
जो दुःख देगी सौ बार
एक बीता समर्पण
जो पछतावा बनकर लौटेगा
एक निश्छल उदारता
जो आत्मघात का रूप धरेगी
एक ऐसा जीवन
जिसमें जीवन के अलावा सब कुछ होगा

आप किससे माँगेंगे मुआफ़ी
और किसको कहेंगे शुक्रिया ?











.

-


8 MAY AT 15:57

Wish I lacked critical thinking skills , y'all seem so happy

















.

-


20 MAR AT 15:36

लड़कियां अगर सही गलत की बातें करें तो
तो लोग उन्हें तेज कहते हैं


जबकि लड़कियां अपनी बातें रखते हुए समझदार हुई है
और सबसे ज्यादा आसान हुई हैं

-


20 JAN AT 9:15

Someone irritates me,
I block the news anchor












.

-


18 JAN AT 19:39

प्रेम संज्ञा नहीं
एक क्रिया है

-


17 JAN AT 15:58

बहुत कुछ बचा है जीवन में,

अभी तक मैंने ताजमहल नहीं देखा,
उस नए कवि की किताब नहीं पढ़ी,
पहाड़ों की ओर नहीं गया,
समुन्दर को देख उसे आसमान से नहीं तौला,
हवाई जहाज से नीचे नहीं झांका,
बादलों को खा कर उनका स्वाद नहीं जाना

और तुम्हें नहीं बताया कि
मैं अबतलक तुम्हारे प्रेम में हूँ।

- अज्ञात










.

-


16 JAN AT 12:47

मदद

( कैप्शन में पढ़े )












.

-


15 JAN AT 8:40


वहीं सर्द सुबह
वहीं रोजमर्रा के संघर्ष

नया हैं कुछ हैं तो वो हैं

बदलाव के लिए ‘मन’ का संघर्ष...!

-


10 JAN AT 22:05

“मुझे अवसाद और नाउम्मीदियों से बचना है
थकान और नैराश्य से भी, ईर्ष्या और अधैर्य से भी
मुझे अभिनय नहीं सच के साथ जीना है
जबकि यह दिन-ब-दिन मुश्किल होता जाएगा”

• अविनाश मिश्र












-


Fetching MeHer Quotes