जानना जानने में बाधक है...
-
खुद की तलाश में
लिए है कागज और कलम
खुद को ही रचती वो लड़की✍️
एक सुखद याद
जो दुःख देगी सौ बार
एक बीता समर्पण
जो पछतावा बनकर लौटेगा
एक निश्छल उदारता
जो आत्मघात का रूप धरेगी
एक ऐसा जीवन
जिसमें जीवन के अलावा सब कुछ होगा
आप किससे माँगेंगे मुआफ़ी
और किसको कहेंगे शुक्रिया ?
.-
लड़कियां अगर सही गलत की बातें करें तो
तो लोग उन्हें तेज कहते हैं
जबकि लड़कियां अपनी बातें रखते हुए समझदार हुई है
और सबसे ज्यादा आसान हुई हैं-
बहुत कुछ बचा है जीवन में,
अभी तक मैंने ताजमहल नहीं देखा,
उस नए कवि की किताब नहीं पढ़ी,
पहाड़ों की ओर नहीं गया,
समुन्दर को देख उसे आसमान से नहीं तौला,
हवाई जहाज से नीचे नहीं झांका,
बादलों को खा कर उनका स्वाद नहीं जाना
और तुम्हें नहीं बताया कि
मैं अबतलक तुम्हारे प्रेम में हूँ।
- अज्ञात
.-
वहीं सर्द सुबह
वहीं रोजमर्रा के संघर्ष
नया हैं कुछ हैं तो वो हैं
बदलाव के लिए ‘मन’ का संघर्ष...!-
“मुझे अवसाद और नाउम्मीदियों से बचना है
थकान और नैराश्य से भी, ईर्ष्या और अधैर्य से भी
मुझे अभिनय नहीं सच के साथ जीना है
जबकि यह दिन-ब-दिन मुश्किल होता जाएगा”
• अविनाश मिश्र
-