# 31-01-2021 # काव्य कुसुम # धुन #
*****************************************
अपनी धुन के मतवाले कभी रुकने का नाम नहीं लेते ।
अपनी धुन के स्वप्न संजो कभी झुकने का नाम नहीं लेते ।
बाधाएं कब रोक सकी है जिन आँखों में स्वप्न सुनहरा हो-
अपनी धुन में चलते रहते कभी थमने का नाम नहीं लेते ।-
वो प्यार किये मतवाले भए जब शादी हुई तो छाले भए।
सबने मदद करी थी खूब विवाहोपरांत सारे वो मत वाले गए।।-
सब अपने में है मतवाले...
यह दुनिया है अलबेली,
खोई है खिलौनों में ...
किसको फुरसत है यहां ,
जो आंखों से दिल की बातें जाने...-
हम सोचे
मतवाले है।।
वो कितने दिलों को
संभाले है।।
कभी इस पर तो
कभी उस पर फेंके;
जालसाज है,
दिल काले है।।-
हिन्द के उत्थान का जहन में सवाल रखते हैं!
दिल में शहीदों सा देशप्रेमी बवाल रखते हैं!
हम वतन के मतवाले हैं जनाब'
आँखों में जुनून और खून में उबाल रखते हैं!!🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
जिंदगी में दूसरों को अहमियत
जरूरत से ज्यादा मत देना,
रखना ख्याल दूसरों का मगर
अपना ख्याल पहले रखना।
मतलब की है ये दुनिया
लोग यहाँ मतवाले हैं
धोखा, फरेब आदत में है
स्वार्थी छोटे दिल वाले हैं।।-
नैनो की क्या बात करे नैन तुम्हारे मतवाले
टूक टूक देखे हमे निहारे नैन तुम्हारे मतवाले🤓-
मुहब्बत आशिक़ी दिल्लगी,
इसे दिल वाले करते है..
जमाना लाख ठोकर दे,
इसे मतवाले करते है....
लूटा कर जान अपनी वो,
बे - परवाह करते है..
मरने मिटने के जोख़िम,
ये हिम्मतवाले करते है..-
छोटी सी जिंदगी में,
बड़े ख्वाब पाले हैं ।
तमन्नाओं के शहर में,
हम ने भी डेरे डाले है।
नहीं मालूम अंजाम क्या होगा ?
हम तो बस मतवाले है ।
चलो जिंदगी को जीते हैं खुशी से,
मुश्किलों से न डरने वाले हैं।
-
मतवाले!
उठेंगे फिर गुंडे वबाल मचानें
बनायेंगे धर्म बचाने के बहाने
संस्कृति के नाम पर भरमाने
उसे विदेशी प्रभाव से बचाने!
फिर झंडे उठा प्रदर्शन करेंगे
दुकानें तोड़ने का यत्न करेंगे
नैतिक मूल्यों का हनन करेंगे
अभद्रता का दुःसाहस करेंगे!
युवक उनके निशाने पर होंगे
अपमानित उनके हाथों होने
पर चुप सब भुक्तभोगी होंगे
हाँ मूढ़ बुद्धि प्रफुल्लित होंगे!
भला मनचले कहाँ रूकते हैं
हस्तक्षेप से वो कहाँ डरते हैं
अंकुश भी न झुका सकते हैं
मतवाले मन की ही करते हैं!-