जन्म दिन के शुभकामनाए भांजी
अवतरण दिवस के दिन पर
उसके माँ ने की मंदिर में पूजन
माँ-पिताजी ने आशीर्वाद दिया
सदा मुस्कुराती रहे जीवन भर
आज उसकी जन्म दिवस है
खुश है वो नए वस्त्र धारण कर
आज मग्न है वो अपनी धुन में
झूम उठती हैं हर एक गान पर
दादा - दादी ने दिये है दुआ
ऐसे ही हँसती रहना जीवन भर
नाना - नानी के गुड़िया रानी
ना कभी संकट आये उस पर
खुश रहे सदा मेरी भांजी
हमे विश्वास है भगवान पर
खुशनुमा महौल हुआ है
उसकी हंसी, मुस्कान पर
सारे परिवार मुस्कुरा रहे
नन्ही परी के नादानी पर
हँस उठते है पुरा परिवार
उसके तोतली जूबान पर-
मेरी नन्ही सी दो पारियां ❣️❣️
तुम्हारे होठों की हंसी से, मेरे दिल को सुकून मिले।
जब जब देखूं तुम दोनों को, होंठो पर ख़ुशी खिले।।
एक ने मुझे मौसी और दूजी ने मुझे बुआ बनने की ख़ुशी दी।
मायूस हो गई थी जिंदगी, तुम दोनों ने आकर ख़ुशी भर दी।।
जिंदगी के गमों को भूला दिया तुमने, ख़ुशी से मेरा दामन भर दिया।
शुक्र गुजार हो रब की, की इतनी प्यारी पारियां मुझे दी।।
या ख़ुदा हर ग़म से दूर रखना इन परियो को।
मेरे हिस्से की ख़ुशी इन दोनों को देना।
इनके हिस्से का ग़म मेरी जिंदगी में शामिल कर देना।।-
बेजान सी जिन्दगी में जान सी आ गई
जब सुना मैंने मामा कहने वाली भांजी आ गई-
मैं दो बार मां को पुकरुं,
तो मामा चले आते हैं...
अकड़ू हैं स्वभाव से,
थोड़ी अकड़ भी दिखाते हैं..
घुरूर से भरी मैं,
भांजी हूं उनकी..
🤔🤨
एक बार कह दूं तो,
Chocolate लेकर ही आते हैं..
😀😋-
जब मुस्कुराहट की वजह हमारे साथ हो तो भला मुस्कुराहट को नजरअंदाज कैसे किया जा
सकता है,-
देख लो, बचपन ही खुंखार है, सोच लो, बचपन से हुंकार है ।
हमारे अंदाज ही संवाद है, सुन सको तो सुन लो एसे ही अंदाज है ।-
बेटियां भी उनके घर पैदा होती है, जिन्हें बेटियों की कद्र होती है।
-
मामा बनना एक अलग एहसास हैं,
मामा के लिए ये भांजी बहुत खाश हैं....!💙
-