अजीब सोच हैं लोगों की बिना वजह गलतफहमी के शिकार हो जाते हैं और गलतफहमी ऐसी कि गुनहगार अपनी नजरों में किसी और को बना लेते हैं।
-
Instg... read more
मुस्कुराती सुबह के साथ जाग उठे एहसास
खामोशियों के सागर में डूबे रहेंगे,
धीरे-धीरे शाम ढलते ये एहसास थककर
मुस्कुराकर जिंदगी के कई किस्से यादकर
ख्यालों की दुनिया में खोए रहेंगे।
-
ख्वाहिशें जब जिंदगी से धीरे-धीरे दूर
होती जाती हैं। तब दोस्ती मुस्कुराहट
से कर लेता हूं और जब जिंदगी धीरे-धीरे
गुजरती जाती हैं। तब गुफ्तगू खुद से
करने लगता हूं।-
एक मधुर आवाज़ हमारे दिल पे राज करती हैं,
दिल में कई सुकून के पल देती हैं। फिर वो
आवाज़ अचानक हमसे दूर होकर केवल
एक याद बनकर रह जाती हैं।-
एक आस हम भी लगा बैठे थे
वक्त के दायरे में जिंदगी को उतार
बैठे थे,रूबरू थे हकीकत से फिर
भी अजनबी ख्वाहिशों से दिल
लगा बैठे थे।-
हालात की परवाह कौन करता हैं जब
मुस्कुराना सीखा हैं। तलाश जिंदगी की
कौन करता हैं जब जिंदगी के साथ
चलना सीखा हैं।-
कोई कहानियों में छुपा हैं और किसी
ने कहानियों में खुद को ढूंढ लिया सच
में जिंदगी के इस एहसास ने दिल को
छू लिया।-
खयालातो से जिंदगी कहां गुजरती जनाब जिंदगी गुजारने
के लिए भी कई सवालों की गहराई से गुजरना पड़ता है।-
एक अजीब सा ख्वाब जिंदगी में हमने देख लिया
तकदीर के भरोसे रहना हमने छोड़ दिया।-
जिंदगी की कुछ सुनी कहानियाँ
वक़्त जिंदगी और चंद ख्वाब
जिंदगी की अनसुनी
कहानियाँ बन चुकी हैं ।-