Deep k Bhagat   (deep_k_lafz)
1.2k Followers · 530 Following

सारे के सारे पन्ने बिखरे पड़े हैं..🙆‍♀️
पढ़ने के बाद Rack में लगा दीजिएगा🤷‍♂️😅
Joined 23 May 2020


सारे के सारे पन्ने बिखरे पड़े हैं..🙆‍♀️
पढ़ने के बाद Rack में लगा दीजिएगा🤷‍♂️😅
Joined 23 May 2020
5 HOURS AGO

ज़रा रुकिए जनाब..!
थोड़ा गुस्से से छोड़ जाइएगा हमको..

कुछ तो रहम कीजिए
यूं जज्बातों से ना रुलाइएगा हमको..

-


5 HOURS AGO

यादों को भी उनकी तरह
दूर चले जाना चाहिए था...
अगर उनको अकेलेपन की जरूरत थी
तो हमको भी अकेला छोड़ जाना चाहिए था

-


7 AUG AT 23:13

तुम ख्यालों में चले आते हो अक्सर,
इज़हार ए मोहब्बत करने से पहले..

हम आंखों से जाम पी लेते हैं..
और तुम चले जाते हो, नशा उतरने से पहले

-


7 AUG AT 21:18

वो प्यार का एहसास, जरूर ग़ज़ब कोई ढाएगा..
वो गुलाब का फूल..
तुझपे प्यार ही प्यार लुटाएगा..

-


1 AUG AT 18:08

ਕੁੱਝ ਹੀ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਦਿਲ ਦੇ ਰੋਗ ਲੱਗੇ ਸੀ
ਕੁੱਝ ਹੀ ਲੋਕ ਪਾਗਲਪਨ ਦਾ ਸ਼ਿਕਾਰ ਹੋਏ ਸੀ
ਓਹ ਜ਼ਮਾਨਾ ਕੁੱਝ ਇਹੋ ਜਿਹਾ ਸੀ
ਕੁੱਝ ਹੀ ਲੋਕ, ਸੱਚੇ ਪਿਆਰ ਵਿਚ ਰੋਏ ਸੀ

-


31 JUL AT 22:00

मुझे भी रूठने का,
तुम हुनर सिखा कर जाना
पलट के पीछे मुड़ना,
या फिर हाथ छुड़ा कर जाना

इश्क में दगा देने का
कोई राज़ बता कर जाना,
कल तक नहीं रुकना,
तुम "सब आज बता कर जाना"

-


31 JUL AT 21:47

ज़िंदगी के कुछ लम्हों में,
तुम्हारा साथ जो मिला है
उन लम्हों के लिए रब से
शुक्रिया अदा करते हैं

इत्मीनान से मिले जो
कुछ पल हमें मोहब्बत के,
उन पलों के लिए हम
नमाज़ अदा करते हैं..

-


30 JUL AT 22:27

हाल ए दिल आजकल, ठीक नहीं लगता
कोई दवा दारू किया जाए..

या तो तबियत को आराम मिले..
या फिर हमको ज़हर दिया जाए

-


27 JUL AT 22:27

साबुन, पाउडर, क्रीम लगा कर
हम चेहरा कहां सजाते हैं
🙆😊😍😁🤪
उनके ख्याल आते हैं..
हम खुद ही संवर जाते है..!

-


27 JUL AT 22:21

उन नजरों का रूठ जाना याद रहेगा..
ओझल होता, वो शख्स, रोज़ाना याद रहेगा
दिल में घर कर जाएंगी, धुंधली सी यादें उनकी
उनका कभी ना लौट कर, आना याद रहेगा

-


Fetching Deep k Bhagat Quotes