Deep k Bhagat   (deep_k_lafz)
1.2k Followers · 528 Following

सारे के सारे पन्ने बिखरे पड़े हैं..🙆‍♀️
पढ़ने के बाद Rack में लगा दीजिएगा🤷‍♂️😅
Joined 23 May 2020


सारे के सारे पन्ने बिखरे पड़े हैं..🙆‍♀️
पढ़ने के बाद Rack में लगा दीजिएगा🤷‍♂️😅
Joined 23 May 2020
11 HOURS AGO

ख्वाहिश सिर्फ यही है कि जब मैं तुझे याद करूं
तू मुझे महसूस करे

-


18 HOURS AGO

छोड़ दी मैंने अपनी ज़िद्द
उसके मौन के आगे मेरा धैर्य हार गया..

-


30 APR AT 5:46

तेरी फेंकी हुई पेंसिल मुझे हज़ारों की पड़ती थी,
क्लास के लड़के तेरी चीजें बेचते थे मुझको..

-


27 APR AT 13:40

जो तुम्हें मंज़िल पे मिला,
तुम उसके हो गए

जो तुम्हारे साथ,
सफर में थकता रहा,
वो तुम्हें याद नहीं

-


27 APR AT 13:33

कुछ रिश्तों से आप
लड़ कर नहीं

बल्कि थक कर
जुदा होते हैं

-


21 APR AT 22:44

हमारी मोहब्बत की रोशनी के आगे
चांद भी फीका पड़ने लगा है..
ऐ मेरे हमदम, कुछ इस तरह
हम दोनों का प्यार उभरने लगा है

-


20 APR AT 22:07

हमसे क्या पूछते हो "बारिश कैसी लगती है"
जो हम दिन रात आंखों में लिए घूमते हैं

-


20 APR AT 9:00

मोहब्बत की एक निशानी तू पीछे छोड़ गया
मैं बांह फैलाए खड़ी थी, पर तू मुंह मोड़ गया
अब क्या करूंगी मैं तेरी बेरंग पंखुड़ियों का
जब तू सदियों पुराना, हमारा रिश्ता तोड़ गया

-


20 APR AT 8:52

ज़िंदा इंसान को गिराने में
और मरे हुए को उठाने में
गज़ब की एकता निभाते हैं लोग

-


15 APR AT 22:34

जब लोग आपसे ख़फ़ा होने लग जाएं..
तो समझ लेना कि आप सही राह पर हैं

-


Fetching Deep k Bhagat Quotes