सरकारी दफ़्तर जैसे
तेवर हैं साहिबा के
🤦😱😅
प्यार मांगता हूँ तो
कहती है कल आना..-
Deep k Bhagat
(deep_k_lafz)
1.2k Followers · 532 Following
सारे के सारे पन्ने बिखरे पड़े हैं..🙆♀️
पढ़ने के बाद Rack में लगा दीजिएगा🤷♂️😅
पढ़ने के बाद Rack में लगा दीजिएगा🤷♂️😅
Joined 23 May 2020
8 OCT AT 21:59
21 SEP AT 21:44
लिखेंगे अल्फाज़
और सुनाएंगे ज़माने को
आपकी अदाएं देख कर
पहले शायर तो बन जाने दो-
10 SEP AT 19:02
कोई रूठा हो, मोहब्बत में तो
उसे खूब मनाना होता है
यूं चुप रह कर.. थोड़ी ना
प्यार निभाना होता है..-
6 SEP AT 23:08
सब गिले शिकवे मिटा कर,
कभी सामने आकर मिलना,
सीने में सर छुपा लेना,
ऐसे गले लगा कर मिलना,
बस लौट आना करीब मेरे,
चाहे आँख चुरा कर मिलना
तकरार भरे उन लम्हों के,
एहसास भुला कर मिलना,-
24 AUG AT 21:38
Katil baniyan nigaahan teriyan
Das jaan gyi meri, kiven bachdi
Tera Surma dil te keher guzare,
Nal mathe di bindi jave Jachdi-
24 AUG AT 8:09
ओ मुझे अपनी यादों का दिलासा देने वाले
कब लौटेगा तू, मेरी आंखों को आशा देने वाले-