Sushant Raj☑️   (©Sushant_Raj💖)
1.2k Followers · 572 Following

read more
Joined 4 December 2017


read more
Joined 4 December 2017
12 JUN 2023 AT 16:04

सुना है मेरा शहर अब आबाद नहीं रहा,
सुना है खूबसूरत शायर का इलाहाबाद नहीं रहा,
सुना है सियासत में नई चतुराई होने लगी,
सुना है अब धर्मों के नाम पर नई लड़ाई होने लगी,
सुना है पवित्र शहर दग़ाबाज़ हो गया,
इलाहाबाद से बदलकर प्रयागराज हो गया!

-


4 JUN 2023 AT 22:42

"आप सब ने मेरे इस जन्मदिन को अपने तरीक़े से शानदार, यादगार और खूबसूरत बनाया। आप सभी के बहुत सारे Messages, Photos, Video प्राप्त हुए, हां लेकिन आप सभी के भेजे गये फ़ोटो,वीडियो को व्हाट्सएप्प स्टैट्स पर प्रदर्शित नही कर सका। जैसा कि यह हाल के प्रचलन में है,शायद मेरे लिए यह मुश्किल कार्य था,इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं,
आप सब ने मुझे इतनी दुआएँ और आशीर्वाद दिया,आपका प्यार और सपोर्ट मुझे आत्मविश्वास एवं प्रोत्साहन देता है और यही मुझे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा देगा।"
Thank You so much Again
Love You To All❤️❤️🙏....

-


14 FEB 2023 AT 21:05

Valentine's Day is the sweetest day for all. On this day we can share happiness with each other. The one who loves you The one who cares for you, The one who Worry for you like your parents your brother, your sister, friend,anyone.

-


8 FEB 2023 AT 19:44

When you feel the Depressation,
it is a situation when you consider yourself to be responsible
for yourself, not to others.

-


31 DEC 2022 AT 6:46

Dear 2022
U were Lucky and Glorious Year After Long time. You gave me a lot Happiness This year. This year has Been Great for me. I Don't Know how 2023 will be, But 2022 will Always be in My memories.
Lot's of love💖
I will Always miss
Thank U so much 2022♥️

-


13 NOV 2022 AT 9:52

Don't Think about that
type of person,
who don't care about You.

-


29 OCT 2022 AT 14:55

छठ एक प्राकृतिक पूजा है,इसमें पूजा विधि के लिए किसी भी पुरोहित की आवश्यकता नहीं होती। 36 घंटों का निर्जल (बिना पानी और भोजन) व्रत रखा जाता है ,जिससे कई प्रकार के बीमारियों से मुक्ति मिलती है, इसमें विलुप्त होती वनस्पति को जागृत एवं संरक्षित किया जाता है,एवं उसकी विशेष पूजा कि जाती है,पर्यावरण की स्वच्छता पर विशेष ध्यान भी रखा जाता है,पूरी दुनिया जहां उगते सूर्य को नमन करती है मगर इस पूजा में डूबते सूर्य के अरध(नमन) के साथ तीसरे दिन की शुरुआत होती है,इसका तात्पर्य जो डूबता है वो कठिन संघर्षों के साथ उगता जरूर है,अगले दिन उगते सूर्य की उपासना के साथ इस महापर्व का समापन होता है।
🎋❣️🎋❣️🎋❣️🎋❣️

-


2 OCT 2022 AT 7:53

मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
बनारस में काशी विश्वनाथ हो जैसे।।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
संकट मोचन के दर्शन हो जैसे।।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
सुबह ए बनारस हो जैसे।।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
वी टी की कोल्ड कॉफी हो जैसे।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
बनारसी सिल्क साड़ी हो जैसे।।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
अस्सी घाट की चाय हो जैसे,
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
पहलवान की लस्सी हो जैसे।।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
बनारसी पान हो जैसे।।
-@Sushant_Raj💖✨

-


2 OCT 2022 AT 7:34

मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
बनारस में काशी विश्वनाथ हो जैसे।।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
संकट मोचन के दर्शन हो जैसे।।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
सुबह ए बनारस हो जैसे।।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
वी टी की कोल्ड कॉफी हो जैसे।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
बनारसी सिल्क साड़ी हो जैसे।।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
अस्सी घाट की चाय हो जैसे,
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
पहलवान की लस्सी हो जैसे।।
मेरा इश्क़ तुमसे कुछ ऐसे,
बनारसी पान हो जैसे।।
-@Sushant_Raj💖✨


-


18 SEP 2022 AT 21:53

हर एक इंसान को,
हर एक इंसान से,
हर एक समय,
एक जैसा प्यार,
कभी नहीं मिल सकता...
कुछ कमियां जरूर रह जाती है...!

-


Fetching Sushant Raj☑️ Quotes