अब रास्ते सारे बंद है ,
उम्मीद थी ,,
जिसका अब धुंधलाता हर पहर है,
फिर भी लगता सब सही हो जाएगा
पर इस झूठ से अब वाकिफ हम हैं,
-
Khushi
(Wolfmagic)
119 Followers · 69 Following
Joined 1 April 2022
7 MAR AT 10:36
28 FEB AT 9:36
भीड़ में हूं पर साथ कोई नहीं,
करनी है बात पर पास कोई नहीं,
उससे बात क्या की
वो तो चरित्र पर प्रश्न चिन्ह लगा गया,
जो ये प्रश्न चिन्ह हटाए उससे
अब बात कोई नहीं,
-
21 DEC 2024 AT 20:54
जनवरी से शुरू होकर दिसंबर पर खत्म हुआ साल,
मेरी कहानी भी कुछ इसी तरह रही ,,....-
17 DEC 2024 AT 18:44
दोष छिपाया जाता हैं तो वह
बड़ा हो जाता हैं और स्वीकार
करे तो गायब हो जाता हैं-
7 NOV 2024 AT 9:43
दिल के किनारे पर रख
दरकिनार कर दिया,
बुना था एक ख्वाब
जिसे कतरा कतरा तोड़ गया,
अब ना रखी किसी से उम्मीद
ना कोई ख्वाब,
साथ हैं खुशी का
और खुशी के साथ चल दिया ,-
6 NOV 2024 AT 16:17
हम उन्हें खोना नहीं चाहते थे
पर उन्होंने हमे पहले ही खो दिया,
अब हम उन्हें मिलना नहीं चाहते ....
-
1 NOV 2024 AT 21:26
वो खुद से रूठ कर कहा जाए
वो किसी किसी को मनाए
जो मान गया गलत,तो गलत ही सही
वो अकेला ही हैं,पर हैं तो सही..........-