इश्क वालो को फुर्सत कहां के वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ वेवाफाओ के बारे में हम लिखेंगे 🍁-
... read more
{चलो आज मैं कुछ अपने बारे मैं बताता हूं....}
खुले विचारों वाले लड़का हूं मैं पर संस्कारों से बंधा हूं मैं...
Emotional इतना ज़्यादा हूं कि छोटी छोटी बातों पर temper हो जाता हूं पर थोड़ा समझदार भी बहुत हूं मैं...
हा मैंं थोड़ा सा modern भी हूं पर lower T-shirt थोड़ा कुछ ज्यादा ही पसन्द करता हूं मैं..
किसी को अपना कह दूं तो उस से उम्र भर रिश्ता निभाता हूं मैं.....
पर जहां मेरी value ना हो वहा दुबारा जाता नहीं हूं मैं,
हां थोड़ा सा स्वाभिमानी भी हूं मैं....🙃🙃-
"कोई अर्थ नही"
नित जीवन के संघर्षों से
जब टूट चुका हो अंतर्मन,
तब सुख के मिले समंदर का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।
जब फसल सूखकर जल के बिन
तिनका-तिनका बन गिर जाए,
फिर होने वाली वर्षा का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।
संबंध कोई भी हो लेकिन
यदि दुःख में साथ न दे अपना,
फिर सुख में उन संबंधों का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।
मन कटुवाणी से आहत हो
भीतर तक छलनी हो जाए,
फिर बाद कहे प्रिय वचनों का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।-
एक जागरूक क्षत्रिय की कलम से✍️
वो भू दान के नाम हमारी जमीनें छीनते गये।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रहे।।
वो राष्ट्र निर्माण के नाम हमारे पूर्वजों द्वार बनाए स्मारक छीनते गये।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रहे।।
वो सामाजिक न्याय के नाम हमारी नौकरियां छीनते गये।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रहे।।
वो आरक्षण के नाम हमें यूनिवर्सिटीयों से निकालते गये।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रहे।।
वो फिल्मों में क्रिएटिव लिबर्टी के नाम हमें अपराधी शोषक दिखाते गये।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रहे ।।
वो इतिहास के नाम जोधा अकबर करते रहे, हमारा इतिहास विखंडित करते रहे।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रह गये।।
वो मीडिया के ज़रिए हमारे विरूद्ध झूठ फैलाते रहे।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रह गये।।
और आज हमारे गले तक काट दिए जा रहे हैं हम फिर भी हिन्दू हिन्दू कहेंगे।
-
एक जागरूक क्षत्रिय की कलम से✍️
वो भू दान के नाम हमारी जमीनें छीनते गये।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रहे।।
वो राष्ट्र निर्माण के नाम हमारे पूर्वजों द्वार बनाए स्मारक छीनते गये।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रहे।।
वो सामाजिक न्याय के नाम हमारी नौकरियां छीनते गये।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रहे।।
वो आरक्षण के नाम हमें यूनिवर्सिटीयों से निकालते गये।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रहे।।
वो फिल्मों में क्रिएटिव लिबर्टी के नाम हमें अपराधी शोषक दिखाते गये।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रहे ।।
वो इतिहास के नाम जोधा अकबर करते रहे, हमारा इतिहास विखंडित करते रहे।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रह गये।।
वो मीडिया के ज़रिए हमारे विरूद्ध झूठ फैलाते रहे।
हम क्षत्रिय हिंदू हिंदू करते रह गये।।
और आज हमारे गले तक काट दिए जा रहे हैं हम फिर भी हिन्दू हिन्दू कहेंगे।
-