QUOTES ON #भगत

#भगत quotes

Trending | Latest
28 SEP 2018 AT 20:51

अब भगत जन्म नहीं लेते
अब सिर्फ भक्त जन्म लेते हैं

-



मेरे देश का हर वीर आज़ाद भगत जैसा ,
हर वीरांगना लछमीबाई होनी चाहिये ।
अवसर आने पर बैरियों का शीष काट डाले
देश की नारी तलवारधारी होनी चाहिये ।।

-


23 MAR 2017 AT 14:03

फंसते सब हैं,

कुछ मुसीबतों में, कुछ नशे की जेलों में,

वो तो देश के लिए फंदों में झूल गए,

और हम अपने नशे में उनको भूल गए ।

खैर.......

-


23 MAR 2019 AT 21:07

देशभक्ति के तराने गाए थे
वीरता के फ़साने सुनाए थे
भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु को भूल कहीं न तुम जाना
देश को आजादी दिलाने आजादी के दीवाने आए थे

-


9 JUN 2020 AT 9:57

पता नहीं ये क्या हो रहा है,,😶😶
जितना दूर तुमसे जाना चाहतें है,,😇😇
कमबख्त दिल ❤️उतना तेज तेरे लिए धड़कने 💗💗लग जाता है।।🙄🙄🙄

#महादेव💗💗

-


28 SEP 2019 AT 8:55

अगर आज आप होते तो कितना अच्छा लगता ,
आप हमारे सबसे बड़ी हस्ती है और आगे भी रहेंगे ,
आपही से आज हम सब है ।।
🙏 जय श्री भगत सिंह जी 🙏
भगत सिंह अमर रहेंगे ..

-


27 SEP 2017 AT 8:40

“मेरी कलम मेरी भावनाओं से इस कदर रूबरू है की में जब भी इश्क लिखना चाहूँ ! इंकलाब लिखा जाता है ।”

-


28 SEP 2019 AT 11:35

"आज़ादी" धार तलवार की बनी, गोरो से क्या छूटी बखूबी सजी
खुद से खुद ही डरते हो,,,,अब तो लगता है मै नहीं सिंह भगत

"आज़ादी" हिंद को अनमोल लगी शायद तभी इसका कोई मोल नहीं
देश एकता में बंधेगा तभी कहलाएंगे देश भगत....

-


23 MAR 2018 AT 22:32

आज के दिन ही मां धरती के बेटे,
मां के आंचल में ही छुप गए,
लगाकर चिंगारी आजादी की,
मां के सीने में ही दफन हो गए,
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव,
इतिहास नया इक रच गए,
शत शत नमन ऐ भारत के वीरों
तुम काम गजब कुछ कर गए।

-



अपनी राह बनानी है,

भीड़ में जाकर जो खो जाए,
वो बेकार जवानी है..!

सदियों तक दोहराए दुनिया,
लिखनी वही कहानी है..!

भगत,आजाद की गौरव गाथा,
स्वतंत्र मुझे दोहरानी है..!

-