प्यार,जिंदगी जीने का
एक खूबसूरत सा एहसास-
शब्द खुद बाखुद दिल की कहानी बयां कर जाते है।
तुम तो खो गए,
इतिहास के पन्नों में,
हम उलझ के रह गए,
यादों के समंदर में।-
तन्हाई महक जाती है,
जब यादों के गुलदस्ते से
खुशबू तुम्हारी आती है,
गुलदस्ते का हर फूल
कहानी कोई कह जाता है।
-
अधूरी
बहुत बातें छोड़ गए तुम,
यादें ना जाने
कितनी सारी छोड़ गए तुम,
जीना है अब
बिन तुम्हारे जानते है हम मगर,
कठिन जिंदगी की डगर
छोड़ गए तुम।
-
मिले थे, यूं हम के जैसे
जन्मों के साथी है,और
बिछुड़े भी तो कैसे, जैसे
कभी मिले भी ना थे।-
19 शब्दों में क्या बात करें
प्यार की तो पूरी जिंदगी
तलाश करें
मिल जाएं कहीं,तो
जिंदगी इसपर कुर्बान करें।-
उन्मुक्त हंसी मेरी ना जाने
कहां खो गई,
तुम जो गए,तो बस तन्हाई
ही में मैं खो गई,
मेरी जिंदगी ही मेरी सबसे बड़ी
सजा जैसी हो गई,
तन्हा तन्हा तन्हा मेरी जिंदगी
तन्हाई में ही खो गई।-
एक खत हर शाम
लिखेंगे तुम्हें,
ज़िंदगी का हर पल सांझा
करेगें तुम्हें,
हर ख़्वाब हर ख्याल में
रखेंगें तुम्हें,
ज़िक्र ऐ एहसास में हरदम
रखेंगें तुम्हें।-
राह आसान बना देता है,
ये प्यार ही तो है,जो
जीना सीखा देता है,
मुश्किल राहों में भी मिल जाए
जो प्यारा सा हमसफर
टेढ़ी मेडी हो चाहे कितनी भी
जिंदगी की डगर,मुस्कुराकर
उस पर चलना सीखा देता है।-