Reeta Dumra Trika   (रीता तरीका)
238 Followers · 103 Following

कलम उठाते है तो अरमां मचल जाते है,
शब्द खुद बाखुद दिल की कहानी बयां कर जाते है।
Joined 7 August 2017


कलम उठाते है तो अरमां मचल जाते है,
शब्द खुद बाखुद दिल की कहानी बयां कर जाते है।
Joined 7 August 2017
8 APR AT 0:04

प्यार,जिंदगी जीने का
एक खूबसूरत सा एहसास

-


21 MAR AT 22:17

तुम तो खो गए,
इतिहास के पन्नों में,
हम उलझ के रह गए,
यादों के समंदर में।

-


29 DEC 2024 AT 22:17


तन्हाई महक जाती है,
जब यादों के गुलदस्ते से
खुशबू तुम्हारी आती है,
गुलदस्ते का हर फूल
कहानी कोई कह जाता है।

-


29 DEC 2024 AT 21:35

अधूरी
बहुत बातें छोड़ गए तुम,
यादें ना जाने
कितनी सारी छोड़ गए तुम,
जीना है अब
बिन तुम्हारे जानते है हम मगर,
कठिन जिंदगी की डगर
छोड़ गए तुम।

-


24 DEC 2024 AT 19:24

मिले थे, यूं हम के जैसे
जन्मों के साथी है,और
बिछुड़े भी तो कैसे, जैसे
कभी मिले भी ना थे।

-


4 DEC 2024 AT 22:46

19 शब्दों में क्या बात करें
प्यार की तो पूरी जिंदगी
तलाश करें
मिल जाएं कहीं,तो
जिंदगी इसपर कुर्बान करें।

-


3 DEC 2024 AT 21:10

उन्मुक्त हंसी मेरी ना जाने
कहां खो गई,
तुम जो गए,तो बस तन्हाई
ही में मैं खो गई,
मेरी जिंदगी ही मेरी सबसे बड़ी
सजा जैसी हो गई,
तन्हा तन्हा तन्हा मेरी जिंदगी
तन्हाई में ही खो गई।

-


30 NOV 2024 AT 12:29

गूंज अंतर्मन की,
झंकार जिंदगी भर की ।

-


5 NOV 2024 AT 12:16

एक खत हर शाम
लिखेंगे तुम्हें,
ज़िंदगी का हर पल सांझा
करेगें तुम्हें,
हर ख़्वाब हर ख्याल में
रखेंगें तुम्हें,
ज़िक्र ऐ एहसास में हरदम
रखेंगें तुम्हें।

-


28 OCT 2024 AT 23:58

राह आसान बना देता है,
ये प्यार ही तो है,जो
जीना सीखा देता है,
मुश्किल राहों में भी मिल जाए
जो प्यारा सा हमसफर
टेढ़ी मेडी हो चाहे कितनी भी
जिंदगी की डगर,मुस्कुराकर
उस पर चलना सीखा देता है।

-


Fetching Reeta Dumra Trika Quotes