Reeta Dumra Trika   (रीता तरीका)
238 Followers · 103 Following

कलम उठाते है तो अरमां मचल जाते है,
शब्द खुद बाखुद दिल की कहानी बयां कर जाते है।
Joined 7 August 2017


कलम उठाते है तो अरमां मचल जाते है,
शब्द खुद बाखुद दिल की कहानी बयां कर जाते है।
Joined 7 August 2017
17 JUL AT 14:36

Happy birthday
🎈🎈🎈
🎂🎂🎂🎂
Mere pyare
Pyare bachhon

-


3 JUL AT 21:00

जिंदगी एक अनसुलझी पहेली
कोई ओर है ना कोई छोर है,
ना कोई रस्ता दिखे
ना ही किसी पे कोई ज़ोर है,
जाए तो जाए कहां
दिल में बस यही शोर है।

-


1 JUL AT 9:35

जिंदगी प्यार है,
इसकी शुरुआत
खुद को
प्यार करने से शुरू
करो।

-


14 MAY AT 15:38

अनुभव नहीं मिलता है आसानी से,
बहुत ठोकरों और असफलताओं की
पूंजी है ये,
बहुत रुलाया है,इसने,
तब कहीं जाकर पाया है इसको,
ग़मों से बहुत गहरा है नाता इसका,
कोई सगा नहीं,कोई पराया नहीं है इसका
अनुभव तो बस अनुभव है,
आसानी से नहीं मिलता किसी को।

-


8 APR AT 0:04

प्यार,जिंदगी जीने का
एक खूबसूरत सा एहसास

-


21 MAR AT 22:17

तुम तो खो गए,
इतिहास के पन्नों में,
हम उलझ के रह गए,
यादों के समंदर में।

-


29 DEC 2024 AT 22:17


तन्हाई महक जाती है,
जब यादों के गुलदस्ते से
खुशबू तुम्हारी आती है,
गुलदस्ते का हर फूल
कहानी कोई कह जाता है।

-


29 DEC 2024 AT 21:35

अधूरी
बहुत बातें छोड़ गए तुम,
यादें ना जाने
कितनी सारी छोड़ गए तुम,
जीना है अब
बिन तुम्हारे जानते है हम मगर,
कठिन जिंदगी की डगर
छोड़ गए तुम।

-


24 DEC 2024 AT 19:24

मिले थे, यूं हम के जैसे
जन्मों के साथी है,और
बिछुड़े भी तो कैसे, जैसे
कभी मिले भी ना थे।

-


4 DEC 2024 AT 22:46

19 शब्दों में क्या बात करें
प्यार की तो पूरी जिंदगी
तलाश करें
मिल जाएं कहीं,तो
जिंदगी इसपर कुर्बान करें।

-


Fetching Reeta Dumra Trika Quotes