QUOTES ON #बात

#बात quotes

Trending | Latest
11 MAR 2020 AT 16:05

तुम मेरी बात करो....
हम तुम्हारी बात करते हैं....
आओ न हमारी बात करते हैं....
✍️राधा_राठौर♂

-


23 DEC 2016 AT 12:23

अच्छी लगती है उसकी बचकानी बातें
अच्छी लगती है उसकी सयानी बातें
एक नई दोस्त मिली है मुझको
जो याद दिलाती है पुरानी बातें।

-


23 FEB 2019 AT 2:37

देखो !
जब "सलीम"आये तो बात कर ही लिया करो ,
वो किसी ने कहा है न !
किस्मत बार बार दरवाज़ा नहीं खटखटाया करती,,,,,

-


12 MAY 2021 AT 8:35

मैं क्यों बताऊं क्या बात है
मेरा महबूब तो हर बात में लाजवाब है

-


15 JAN 2021 AT 13:14

कभी तो इक नयी शुरुआत करनी होगी !!
तुमसे भी एक मुलाकात करनी होगी !!
तुम जिस बात पर‌ खफ़ा हो तो गये !
उस बात पे आखिरी बात करनी होगी !!

-


14 MAR 2020 AT 21:33

यूँ तो ज़िन्दगी कहने को मेरी थी
पर थी तो साथ तुम्हारे ही थी ना,
कहने को साँस मैं लेता था मग़र
मेरी जान हाथ तुम्हारे ही थी ना,

जिसपे बसाया था क़भी सपनों का घरौंदा
वो शज़र वो शाख तुम्हारी ही थी ना,
उस बसेरे के टूट जाने से पहले
होंठों पऱ हर फ़रियाद तुम्हारी ही थी ना,

आँसु बहे जब भी यूँ ही बैठे-बैठे
शाम ढ़ले वो याद तुम्हारी ही थी न,
कल रात जिसने नींद से जगाया था
वो प्यारी सी आवाज़ तुम्हारी ही थी ना,

ख़ुदा के दर पऱ कई सज़दे किये मैंने
पऱ दुआओं में हर बात तुम्हारी ही थी ना..!

-


24 MAY 2021 AT 11:47

अधूरे इश्क़ की...इक पूरी कहानी
आज लिखेंगे हम इक बात पुरानी

-


8 OCT 2018 AT 8:33

तजुर्बा ना तुम्हारा कम हैं ना हमारा,
बात तो बस बेवक्त आनेवाले वक्त और
जिंदगी के सख़्त बर्ताव की हैं।

-


19 JUN 2020 AT 18:06

किसी ने बात करना भी चाहा तो उसने मना कर दिया,
बसा के उसने मुझको,दिल में कर्फ्यू लगा दिया..!

-


29 APR 2020 AT 7:41

लोगों का काम है कहना भाड़ में झोको उन्हें
और जिंदगी में आगे बढ़ो.......🔥

-