prachi pandey (bushy)   (©Prachi Pandey)
2.6k Followers · 13 Following

Fav. Lines :-
सफ़र का एक नया सिलसिला बनाना है
अब आसमां तलक रास्ता बनाना है ❤️
Joined 17 November 2019


Fav. Lines :-
सफ़र का एक नया सिलसिला बनाना है
अब आसमां तलक रास्ता बनाना है ❤️
Joined 17 November 2019
5 FEB 2022 AT 22:23

अब जो तू मेरे साथ है
तो ना तलाश है मुझे किसी और की
अब तुझसे ही शुरू और
तुझ पर ही खत्म है ये जिंदगी मेरी.... 🥀

-


10 OCT 2021 AT 18:46

कहने को तो कुछ पल भर की बात थी
कुछ पल भर का प्यार था
कुछ पल भर की यादें थी
ना जाने क्यों वह कुछ पल वक्त के
साथ और गहरा होता गया वह प्यार था
पल भर के लिए या बस कुछ पल थे
कुछ वक्त के लिए

-


20 JUL 2021 AT 18:18

नशा उनकी आँखों में था
या उस छलकते जाम में
जिसका नशा इस दिल से
आज तक ना उतरा

-


4 JUN 2021 AT 8:32

एक रात की मुलाकात
प्यार में तब्दील हो गई
जब प्यार हुआ तो
साथ बस एक रात रह गई

-


16 DEC 2020 AT 8:19

यू वक्त बेवक्त दिल में आना जाना तेरा वाजिब सा नहीं या तो रह जा या चला जा यू दिल पे सितम ढाना तेरा वाजिब सा नहीं

-


16 AUG 2020 AT 18:15

इस रोग का ना तो इलाज है और ना ही दवा
यह तो प्रेमरोग है साहेब अब तो ताउम्र साथ रहेगा...💕

-


13 JUN 2020 AT 20:13

बनारस के दिल में जो बसती है.....

उस घाट की सुबह शाम हो तुम....!! ❤️

-


30 MAY 2020 AT 7:05

सुना है सौदागर बने हो क्या इस दिल का भी
कोई मोल भाव है तुम्हारे बाजार में..... ❤️

-


12 MAY 2020 AT 20:05

तुम दिल टूटने की बात करते हो.......
मैंने तो सांसो को भी टूटते हुए देखा है...... 💔

-


4 MAY 2020 AT 8:13

तुम ना भी कुछ कहोगे तो भी
मैं सुन लूंगी उन बातों को बस एक
बार जरा मुस्कुरा देना तुम मुझे देखकर..... ❣️

-


Fetching prachi pandey (bushy) Quotes