अब जो तू मेरे साथ है
तो ना तलाश है मुझे किसी और की
अब तुझसे ही शुरू और
तुझ पर ही खत्म है ये जिंदगी मेरी.... 🥀-
सफ़र का एक नया सिलसिला बनाना है
अब आसमां तलक रास्ता बनाना है ❤️
कहने को तो कुछ पल भर की बात थी
कुछ पल भर का प्यार था
कुछ पल भर की यादें थी
ना जाने क्यों वह कुछ पल वक्त के
साथ और गहरा होता गया वह प्यार था
पल भर के लिए या बस कुछ पल थे
कुछ वक्त के लिए-
नशा उनकी आँखों में था
या उस छलकते जाम में
जिसका नशा इस दिल से
आज तक ना उतरा-
एक रात की मुलाकात
प्यार में तब्दील हो गई
जब प्यार हुआ तो
साथ बस एक रात रह गई-
यू वक्त बेवक्त दिल में आना जाना तेरा वाजिब सा नहीं या तो रह जा या चला जा यू दिल पे सितम ढाना तेरा वाजिब सा नहीं
-
इस रोग का ना तो इलाज है और ना ही दवा
यह तो प्रेमरोग है साहेब अब तो ताउम्र साथ रहेगा...💕-
बनारस के दिल में जो बसती है.....
उस घाट की सुबह शाम हो तुम....!! ❤️-
सुना है सौदागर बने हो क्या इस दिल का भी
कोई मोल भाव है तुम्हारे बाजार में..... ❤️-
तुम दिल टूटने की बात करते हो.......
मैंने तो सांसो को भी टूटते हुए देखा है...... 💔-
तुम ना भी कुछ कहोगे तो भी
मैं सुन लूंगी उन बातों को बस एक
बार जरा मुस्कुरा देना तुम मुझे देखकर..... ❣️-