QUOTES ON #बशीर_बद्र

#बशीर_बद्र quotes

Trending | Latest
25 JUN 2019 AT 9:40

मेरे प्रभु!
मुझे इतनी ऊँचाई कभी मत देना,
गैरों को गले न लगा सकूँ,
इतनी रुखाई कभी मत देना।
[ अटल बिहारी वाजपेयी ]

ख़ुदा हम को ऐसी ख़ुदाई न दे
कि अपने सिवा कुछ दिखाई न दे
[ बशीर बद्र ]

-


22 MAY 2020 AT 12:19

मैं ग़ज़ल की शबनमी आँख से ये दुखों के फूल चुना करूँ
मिरी सल्तनत मिरा फ़न रहे मुझे ताज-ओ-तख़्त ख़ुदा न दे
-बशीर बद्र

-


19 JUN 2021 AT 16:37

महबूब का घर हो कि बुजुर्गों की ज़मीनें
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा

पत्थर मुझे कहता है मिरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उस ने मुझे छू कर नहीं देखा

#बशीर_बद्र

-



दिल की बस्ती पुरानी दिल्ली है
जो भी गुज़रा है उसने लूटा है।
【बशीर बद्र】

-


16 FEB 2022 AT 12:29

बशीर बद्र: तुम्हारे जन्मदिवस पर— % &

-


27 JAN 2020 AT 22:47

इन लफ़्ज़ों की चादर को सरकाओ तो देखोगे ,
एहसास के घुँघट में शर्माई हुई ग़ज़लें..

तारों भरी पलकों की बरसाई हुई ग़ज़लें ,
है कौन पिरोए जो बिखराई हुई ग़ज़लें..

ये फूल हैं या शे'रों ने सूरतें पाई हैं ,
शाख़ें हैं कि शबनम में नहलाई हुई ग़ज़लें..

ख़ुद अपनी ही आहट पर चौंके हूँ हिरन जैसे ,
यूँ राह में मिलती हैं घबराई हुई ग़ज़लें..

- बशीर बद्र

-


18 JUN 2021 AT 10:45

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में,
तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में...
(अनुशीर्षक में पढ़ें)

-बशीर बद्र

-


3 FEB 2020 AT 22:44

वो चेहरा किताबी रहा सामने,
बड़ी ख़ूबसूरत पढ़ाई हुई...!!

-


25 JUN 2019 AT 14:38

ए ख़ुदा इतनी शोहरत से भी न नवाज
कि सुनाई न दे अपने किसी की आवाज़

-


29 DEC 2020 AT 8:00

इक ये ख़्वाब भी अधूरा ही रह गया है
उसके साथ बारिश में भीगना बाकी रह गया है

-