हज़ार हवेली , हजार मकान रहे
तुम जो ना रहे सब वीरान रहे...!!-
Atul Pandey
(अतुल🥀)
7.5k Followers · 9.9k Following
मैं कोई लेखक नही हूँ इसलिए जिस किसी की भी पोस्ट होती है उनका नाम पोस्ट के नीचे लिख देता हू... read more
Joined 10 August 2018
16 FEB AT 7:32
तुम्हारी कामयाबी के पीछे
सबसे बड़ा हाथ किसी और का नही,
तुम्हारे बुरे वक़्त का होता है-
20 DEC 2024 AT 15:19
विद्यालय केवल शिक्षा का स्रोत नही है, अपितु वह तो मनुष्य को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु एक प्रमुख केंद्र है|
-
4 NOV 2024 AT 23:13
कोई नहीं देखता घर से दूर बिताये हुए साल,
लाइब्रेरी में बिताये हुए घंटे,
नोट्स और एग्जाम के लिए के लिए जगी हुई रातें,
आपके अलग-अलग शहरों की परीक्षा के लिए यात्रा।
लोग देखते हैं सिर्फ 'परिणाम'
अगर तुम सफल हुए तो तुम "योग्य",
असफल रहे तो तुम्हारी योग्यता "शून्य"..-
20 OCT 2024 AT 20:28
बदन और रूह में झगड़ा पड़ा है
कि हिस्सा मोहब्बत में किस का बड़ा है.. !!-
15 OCT 2024 AT 18:37
एक पहाड़ के
फूट–फूटकर रोने से ही
बनी होंगी नदियाँ ,
आँसुओं के सूख जाने
पर बने होगें रेगिस्तान ...!-
13 OCT 2024 AT 20:01
विश्व के तीन सत्य
बहु - नारियल - दामाद..
कैसा निकलेगा कोई नहीं बता सकता..!!-