पुरुष का सौंदर्य
कभी नही झलकता
उसके मुख से...
वो झलकता है
किसी स्त्री की आँखों से...!-
Jodhpurites (मारवाड़ी)😎👳
जौनियत {Jaun Elia Fan}📒📝
Selenophile 🌙🌝
Melophile �... read more
इसलिए ये महीना ही शामिल नहीं उम्र की जंत्री में हमारी,
उसने कहा था कि शादी है इस फरवरी में हमारी..!!
~हाफी-
@love_ki_pathshala_
तुम चूम कर मेरी आंखों को...
मुझे राहत की एक सहर दे दो!-
एक लड़की को
ना-पसंद पुरुष का
प्रेम भी हवस लगता है,
और पसंदीदा लड़के का
हवस भी प्रेम लगता है!-
पहुँच जाते हैं,
बैठे-बैठे गहराई में !
अपने बदन से निकल
तेरी परछाईं में !!-
मैं पलटा और ठहर गया..
हाथों में ट्रे थामे उस लड़की पर
पटियाला सूट की उस फुलकारी पर,
कंधे से झूलते चौड़े दुप्पटे में,
घुँघराले बालों की चोटी और
काजल लगी साँवली आँखों पर...
उसने ट्रे रखी तो
निगाह कलाई से लगे तिल पर चिपक गई..
कलाइयाँ इतनी खूबसूरत होती हैं,
मैं नहीं जानता था....!❤️
Insta|love_ki_pathshala_-
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है
तिरछे तिरछे तीर नज़र के लगते हैं
सीधा सीधा दिल पे निशाना लगता है
आग का क्या है पल दो पल में लगती है
बुझते बुझते एक ज़माना लगता है
सच तो ये है फूल का दिल भी छलनी है
हँसता चेहरा एक बहाना लगता है
#कैफ़भोपाली-
जागने की इज़ाज़त नहीं देते, तेरे ख़्वाब मुझे,
वो तो मै चाय के बहाने उठ जाया करता हूँ..!-
फिर तेरा शहर मेरे ख्वाब में था
रात भर चाँद बताता रहा -
तेरी खैरियत,
सब ठीक ठाक ही है ,
ये संदेशे जो चाँद की मार्फत ख़्वाब
में भेजते हो
कुछ कुछ बासी हो जाते है
कभी आओ ना रूबरू बैठ के
कुछ गिले शिक़वे दूर करे
बहुत कुछ है मेरे पास कहने को
और बहुत कुछ तुमने संभाल रखा होगा
मुझे बताने को ,
वैसे तुम्हारे बारे में अक्सर
सोशल नेटवर्किंग साइट से
पता चलता रहता है ।
-अल्पांजली से-