-
Members:-
@P.K.(अंदाज अलग है)
@A.K.Shukla "Apna hai"
@Abh... read more
रंजिश ही सही,दिल ही दुखाने के लिए आ!
आ फिर से मुझे,छोड़ के जाने के लिये आ!!
***
किस-किस को बताएंगे,जुदाई का सबब हम!
तू मुझसे ख़फ़ा है,तो ज़माने के लिये आ!
***
इक उम्र से हूँ लज़्ज़ते,गिरियाँ से भी महरूम!
ऐ राहते जाँ मुझको,रूलाने के लिये आ!!
***
कुछ तो मेरे पिंदारे,मोहब्बत का भरम रख!
तू भी तो कभी मुझको मनाने के लिये आ!!
***
" है प्यार तेरा रेत पे लिखी हुई तहरीर!
तू बन के लहर इसको,मिटाने के लिये आ"!!
***
माना कि मोहब्बत का छुपाना है मोहब्बत!
चुपके से किसी रोज़ जताने के लिये आ।
-अहमद फ़राज़-
अल्फाज़
और अल्फाज़ के परिवार के तरफ से आप सभी को नए साल 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।-
जिंदगी में कुछ नेक काम,
ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा,
कोई दूसरा गवाह न हो।
- सुप्रभात:-
बहुत मेहनत लगती हैं साहब
कोई मुकाम पाने में और
लोग 'पल भर' में कह देते हैं
कि कितना आसान था।
- शुभरात्री-
विकल्प मिलेंगे बहुत,
मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है,
मंजिल तक पहुंचने के लिए।
-सुप्रभात:-
TREES
I think that I shall never see A poem lovely as a tree.
A tree whose hungry mouth is prest Against the earth's sweet flowing breast;
A tree that looks at God all day, And lifts her leafy arms to pray;
A tree that may in Summer wear A nest of robins in her hair;
Upon whose bosom snow has lain; Who intimately lives with rain.
Poems are made by fools like me, But only God can make a tree.
-Joyce Kilmer-
अपने जीवन की तुलना
किसी के साथ नहीं करनी चाहिए..!
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीं जब जिसका वक्त आता है तो चमकता है!!
-शुभरात्री-
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।
-सुप्रभात-