☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭
🌼केदारधाम का मनमोहन दृश्य🌼
🌴हर हर महादेव🌴
💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️शिव सम्भू दया कीजिये दीन दुखियों के दुख सारे हर लीजिये-
तुम जो अपने फ्रीज़र में बर्फ जमाते हो
उसकी वजह से पिघल जाती है ज़मीन हमारी-
"पुरुषों के आंसू" नहीं बहते नैनों के पानी बनकर,
उनके "आंसू" जम जाते हैं बनकर "बर्फ",
ऐसा बर्फ जो कभी "पिघलता" नहीं,
जो जीवन भर "ठहरे" रहते हैं
"नैनों के कोरो में"..!!!!
:--स्तुति
-
बर्फ की तरह क़तरा क़तरा पिघलता रहा
दर्द मेरा रात भर आँसुओं में ढलता रहा-
रात मेरी काली थी काली ही रही,
चाँद न जाने किस कोने में जलता रहा।-
ना तो वक्त के पांव ठहरे हैं ना ही ज़िंदगी है थमी
मगर रूक सी गई हूं मैं नितांत शून्य में बर्फ सी जमी-
जिसके घर फ़्रीज ही न हो.? क्या वो कुल्लू,मनाली और शिमला जाकर बर्फ़ देख सकता है क्या❓❓😁😁
#पूछता_है_भारत
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★-
सफेद चादर से लिपटी ये धरती और आसमान ,
आज दोनों लगते है एक समान ।
ठंडी-ठंडी पुरवा छाई ,
मेरे मन को अपनी ओर आकर्षित कर गई।
आज मन मस्तिष्क मेरा,
एक तक देखें कुदरत का यह नया रिश्ता ।
धरती और आसमान जो रहे
अलग-अलग जीवन भर यहाँ ।
एकटक निहारते थे एक दूसरे को यहां
आज यह सफेद चादर ने मिला दिया ,
इन बिछड़े प्रेमियों को, एक छोड़ में इस तरह।
-