सुनो...
अरे, सुनो
कोई तो सुनो!
कब से चिल्ला रहा हूँ
कुछ कहना चाहता हूँ
कोई तो मुझे सुनो!
अभी भी देर नहीं हुई
अगर आज भी नहीं सुना
तो कल
न तुम बचोगे
सुनने के लिए
और ना ही मैं
सुनाने के लिए।
Neeru Bhatt
-
अनुभव कहता है....
कुछ कुरुक्षेत्र शस्त्र से जीते जा सकते हैं कुछ शास्त्रों से लेकिन कुछ केवल धैर्य से जीते जा सकते हैं।-
आधार कार्ड
आपके कर्म
आपका व्यवहार
परलोक का है......
आधार कार्ड!
Neeru Bhatt
-
बालकनी में स्वतः उगी
नीले फूल वाली
जंगली बेल की पतली कोमल शाखाऐं
खिड़की की ओर बढती चली जाती।
खिड़की के खुलते ही
उसे छूने की चेष्टा करती।
एक सुहावनी सुबह
खिड़की से ऐसी लिपटी
जैसे बहुत सालों बाद
किसी बहन ने
भाई की कलाई में
बांधी हों अनेकों राखी।
Neeru Bhatt
-
घर की छत पर खड़ी हूँ
दूर-दूर तक पेड़ पौधों का नामो निशान नहीं है।
नीचे आती हूँ बरामदे में
पेड़ का अंश स्वागत करता है ,
घर के अंदर आते ही
हर कमरे में पेड़ के अंश दिखाई देते हैं
समझ से परे है
पेड़ों के बीच रह रही हूँ
या पेड़ों से दूर!
Neeru Bhatt-
प्रकृति की गढी
बड़ी सी छत के नीचे
एक और छत चाहिए
धूप, ठंड, पानी से बचने को।
उस छोटी छत के नीचे
एक और छत चाहिए
असतित्व बनाये रखने को
वह छत है
पिता!-
नीम के पेड़ को कितना भी शहद से सींचो, पत्तियों से रस तो कड़वा ही मिलेगा।
कुछ लोग भी इसी तरह के होते हैं।-
अद्भुत हैं ये बादल!
समेटे हैं
सारे जहाँ की नमी
अपने आँचल में।
अनायास ही बरस पड़ते हैं,
कभी गरज कर
कभी चुपचाप, टप टप ....
बिल्कुल
आँखों की तरह।
Neeru Bhatt-
हार्डवेयर और साॅफ्टवेयर
ईश्वर ने हर मनुष्य को एक जैसा हार्डवेयर(5 ज्ञानेन्द्रियाँ, 5 कर्मेन्द्रियाँ और 4 अंतःकरण) देकर पृथ्वी पर भेजा और कहा कि अपना अपना सॉफ्टवेयर खुद बनाओ, तभी सिस्टम सुचारू रूप से चलेगा। कुछ लोगों ने भक्ति, दया, प्रेम, करुणा, त्याग, स्वाभिमान, संयम और पुरूषार्थ से अपना सॉफ्टवेयर बनाया; साथ ही साथ अपने खान-पान, रहन-सहन और जीवन शैली पर ध्यान दिया, उनका सिस्टम ज्यादातर स्वस्थ्य रहता है।
कुछ लोगों ने ईर्षा, द्वेष, अहंकार, घमंड और लोभ को अपने सॉफ्टवेयर में शामिल किया तथा गलत खानपान, निष्क्रियता, और विपरीत जीवन पद्धती की अपनाया। ऐसे लोग न केवल अपने सिस्टम को बल्कि आसपास के वातावरण को भी दूषित करते हैं।
Neeru Bhatt
-
दिल से किसी की तारीफ करना, वरना बुराई तो हम राह चलते अन्जान की भी कर देते हें।
-